https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 24 जून 2023

बिजली सुधारते करंट की चपेट में आया किसान, मौत

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत परसवार में शनिवार की दोपहर किसान बिजली सुधारते करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में परिजन किसान को जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम परसवार में लाइट बिगड़ जाने पर खेत में लाइट बनाने गए किसान रामअवतार ढीमर पिता मोतीलाल ढीमर करंट की चपेट में आ गया। जैसे ही परिजनों ने उसे देखा तुरंत उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान ही रामअवतार ढीमर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। घटना अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत परसवार की बताया गई है। फिलहाल पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...