https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 जून 2023

सीबीआई की छापामारी दूसरे दिन भी जारी: शासकीय नर्सिंग कॉलेज एवं पीएम ट्रेनिंग सेंटर में खंगाल जा रहें दस्तावेज

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर में दूसरे दिन बुधवार को भी सीबीआई की टीम ने शासकीय नर्सिंग कॉलेज एवं पीएम ट्रेनिंग सेंटर में दस्तावेजों को खंगाल जा रहा हैं। जैतहरी रोड अनूपपुर में संचालित शासकीय नर्सिंग कॉलेज वर्ष 2020 संचालित हैं जिसमें विद्यार्थियों के अध्ययन में आने वाली समस्याओं को लेकर प्रश्न उठते रहें हैं महाविद्यालय में न तो पर्याप्त प्राध्यापक है न ही मापदंड के अनुरूप भवन है साथ ही लैब और लाइब्रेरी का भी अभाव हैं ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों के साथ भविष्य का खिलवाड़ हो रहा हैं। आदिवासी अंचल में संचालित यह महाविद्यालय कई विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सपनों का केंद्र बिंदु रहा है बावजूद इसके भी यहां पर व्यवस्थाओं की पूर्ति नहीं हो पाई। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी हैं। मध्यप्रदेश में शासकीय और अशासकीय नर्सिंग कॉलेजों को मिलाकर लगभग 364 नर्सिंग कॉलेजों की जांच के आदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ द्वारा गुणवत्ता परीक्षण हेतु सीबीआई को सौंपी हैं। जिसकी जांच कर सीबीआई अपना प्रतिवेदन उच्च न्यायालय को सौपेगी। इसके पूर्व सीबीआई द्वारा ग्वालियर जबलपुर भोपाल में संचालित शासकीय नर्सिंग कॉलेजों की जांच प्रतिवेदन उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ को सौंपी गई हैं जिसमें कहा गया कि शासकीय नर्सिंग कॉलेज भी 50% मापदंड ही पूरे करते हैं। इस तरह से देखा जा रहा है कि गली गली नुक्कड़ नुक्कड़ जो नर्सिंग कॉलेज शासन के द्वारा शासकीय और अशासकीय खोले गए हैं मापदंड को पूरे ही नहीं करते हैं तो विद्यार्थियों के भविष्य के साथ कैसे न्याय होगा। अनूपपुर, उमरिया एवं शहडोल में संचालित एकमात्र शासकीय नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर में अध्ययनरत विद्यार्थियों का भविष्य आगे क्या होगा?। यह सीबीआई के जांच के बाद तय होगा। सीबीआई द्वारा की जा रहीं जांच 2020 या उसके पूर्व में मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त उन संस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है जिनके पास बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित हैं। अब यह देखना है कि जिन संस्थाओं में सिर्फ जीएनएम चल रहा है या 2020 या उसके पूर्व से सिर्फ जीएनएम पाठ्यक्रम चला रहें हैं उनके ऊपर कब गाज गिरती हैं। सीबीआई टीम ने दो दिनों में अनूपपुर जिले में टीपी शुक्ला नर्सिंग कॉलेज वेंकटनगर, शारदा नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर की जांच कर चुकी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...