गुरुवार, 8 जून 2023
20 लाख से अधिक की राशि के गबन पर वेंकटनगर के तत्कालीन व वर्तमान सविच कदमसरा के खिलाफ मामला दर्ज
अनूपपुर। जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत वेंकटनगर में वर्ष 2019 में सरपंच तथा सचिव द्वारा कराये गये विकास कार्यो की जांच के दौरान 20 लाख 67 हजार 200 रूपये की राशि का अवैधानिक रूप से भुगतान कर राशि गबन किये जाने के मामले में तत्कालीन सचिव वेंकटनगर एवं वर्तमान सचिव कदमसरा सुंदर सिंह राठौर के खिलाफ के खिलाफ जैतहरी थाना में धारा 420, 409 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास) मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया ने जनपद जैतहरी सीईओ को जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत वेंककटनगर के पूर्व सरपंचच दादूराम पनिका, तत्कालीन सचिव सुंदर सिंह राठौर, उपसरपंच वेद प्रकाश पांडेय द्वारा कराये गये कार्य के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच हेतु समिति गठित की थी। जिसमें मांगलिक भवन निर्माण कार्य मे पंचपरमेश्वर एवं मनरेगा के अभिशरण से क्रमशः राशि 6 लाख तथा 4 लाख कुल 10 लाख स्वीकृत के विरूद्ध ग्राम पंचायत द्वारा पंच परमेश्वर योजना से राशि 6 लाख के विरूद्ध 9 लाख 45 हजार 175 रूपये का भुगतान किया गया। जबकि मूल्यांकन राशि 5 लाख 53 हजार एमबी मे अंकित है। जहां सरपंच व सचिव से 3 लाख 92 हजार 175 रूपये की राशि वसूली योग्य पाया गया। इसी प्रकार 3-4 वर्षो मे कराये गये निर्माण कार्यो की जांच के दौरान 20 लाख 67 हजार 200 रूपये की राशि का आहरण कर दुरूपयोग किया जाना जांच के दौरान प्रमाणित पाया गया। ग्राम पंचायत मे कार्य ऐजेंसी सरपंच एवं सचिव होता है। ग्राम रोजगार सहायक एवं उपसरपंच नही होता है। जिस पर उपसरपंच वेदप्रकाश पांडेय की 4 अगस्त 2020 मे मृत्यु तथा पूर्व सरपंच दादूराम पनिका की मृत्यु 22 नवम्बर 2022 को हो चुकी है।
जिसके बाद न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास) एवं विहित प्राधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने तत्कालीन सचिव वेंकटनगर एवं वर्तमान सचिव कदमसरा सुंदर लाल राठौर को अपने पदीय दायित्वो का दुरुपयोग कर शासकीय राशि का अवैधानिक रुप से भुगतान कर राशि गबन किये जाने मे संलिप्त पाये जाने पर वेंकटनगर चौकी मे प्राथमिकी दर्ज कराये जाने हेतु जनपद जैतहरी सीईओ को निर्देशित किया गया था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें