https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 13 जून 2023

बरबसपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार 3 आरोपितों में 02 हिरासत में, एक की तलास जारी

अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार 3 आरोपितों में 02 आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया हैं। वहीं एक महिला आरोपित की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया हैं। वहीं सूत्रों की माने तो मंगलवार- बुधवार की रात्रि 1बजे बजे आरोपित महिला को हिरासत में ले लिया गया हैं। पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन ने बुधवार को बताया कि जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत 13 जून को बरबसपुर गांव में दो परिवार में जमीनी विवाद को लेकर झड़प में एक ही परिवार के 2 महिलाओं (सांस-बहु) की हत्या कर दी जिससे दोनो की मौके में ही मौत हो गई थी। वहीं घर के दो पुरूष गंभीर रूप से घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। मौके पर पहुंचे शहडोल एडीजी की समझाई के बाद शव के अंतिम संस्कार को राजी हुए थे। फरार आरोपितो को पकड़वाने य सूचना देने पर 30 हजार रुपयें की शहडोल एडीजी ने घोषणा की थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 13 जून को नरेश प्रजापति पुत्र मैकू प्रजापति निवासी बरबसपुर द्वारा सूचना दी गई कि छोटन रजक, भरत रजक एवं छोटन रजक की पत्नी तीनों निवासी ग्राम बरबसपुर थाना भालूमाड़ा द्वारा जमीनी रंजिश के कारण विजय प्रजापति, उसकी मां ताराबाई, पत्नी जयंती प्रजापति के साथ धारदार टंकियां, फरसा, तलवार एवं लाठी से मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान जयंती प्रजापति एवं ताराबाई की मृत्यु हो गई एवं विजय प्रजापति व एक अन्य के हाथ पैर में चोट लगने से घायल हो गए जिन्हें कोतमा चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर ने भी घटनास्थल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया तथा फरार आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु ₹30,000/- के पुरस्कार की घोषणा की गई। जिस पर एसडीओपी कीर्ति बघेल के नेतृत्व में थाना भालूमाड़ा एवं साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए घटना के फरार आरोपितों में से दो आरोपितों छोटन रजक एवं भरत रजक को रात में पुलिस हिरासत में लिया है। जिनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपित छोटन रजक की पत्नी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया हैं, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेंगा। वहीं ग्राम बरबसपुर में स्थिति सामान्य एवं पूर्णता नियंत्रित हैं सुरक्षाकी दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...