https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 3 जून 2023

बिजली का करंट लगाकर मछली मारने के दौरान करेंट के चपेट में आने से मोटू की हुई मौत, तीन गिरफ्तार

नदीं किनारे रेत में दबे मानव कंकाल हत्याौ मामले की गुत्थी सुलझी
अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर के ग्राम बेला एवं नगदहा के बीच तिफान नदी में एक बालक के शव का कंकाल मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक सहित तीन लोग मछली मारने गये नदी गयें थे जहां डगना में बिजली का करंट लगाकर ब मार रहें थें। इस दौरान बिजली करंट लगने से राजकुमार उर्फ मोटू की मृत्यु हो गई घटना को छुपाने के लिए तीनों आरोपितों ने शव को घटनास्थल से 100मी. दूर तिपान नदी तलहटी के किनारे रेत में छुपा दिया था तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अतिरिक्तट पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने शनिवार को बताया कि 29 मई को थाना कोतवाली अनूपपुर में इस आशय की सूचना मिली कि तिपान नदी ग्राम बेला के गढ़ाघाट के तलहटी किनारे अज्ञात कंकाल की दो हड्डी रेत में दबी है। मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर, अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर एवं थाना प्रभारी कोतवाली को घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण किया। जहां तिपान नदीं के तलहटी किनारे अज्ञात कंकाल की दो हड्डी रेत में दबी थी तथा 50 मीटर दूर मानव कंकाल की खोपड़ी दिख रही थी व ढ़ांचा रेत में दबा था, जिसे निकालने पर बदन में टीशर्ट, जूते व हाथ में कड़ा मिला। जिसकी पहचान 16 वर्षीय मोटू उर्फ राजकुमार कोल निवासी ग्राम बेला के रुप में हुई। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की मॉ निर्मला कोल, चाचा अशोक कोल व सूरज कोल से पूछताछ के दौरान मॉ निर्मला कोल ने बताया कि उनका लड़का राजकुमार उर्फ मोटू 15 मई की रात्रि घर से दुकान जाने को कहकर निकला था तब से घर वापस नहीं आया है। जिस पर पुलिस ने संदेही दन्नी बैगा उर्फ अवधेष को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि 15 मई को वह अपने साथी 28 वर्षीय राधे पुत्र दुब्बुल बैगा एवं 37 वर्षीय रामगोपाल कोल पुत्र प्रीतम कोल सभी निवासी ग्राम बेला मृतक राजकुमार कोल के साथ तिपान नदी में गढ़ाघाट एवं रक्कू घाट के बीच बिजली का करंट लगाकर डगना से मछली मारने गये थें। जहां आरापितों द्वारा राजकुमार उर्फ मोटू से मछली मरवाया गया जिस दौरान बिजली करंट लगने से राजकुमार की मृत्यु हो गयी। घटना को छुपाने के लिए उक्त तीनों आरोपितों ने शव को घटनास्थल से 100 मी. दूर नदी तलहटी के किनारे रेत में छुपा दिया। आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया हैं। एवं घटना में प्रयुक्त डगना, बिजली के तार एवं लाश छिपाने के लिए उपयोग किए गए फावडे को जप्त किया गया हैं। जिस पर थाना कोतवाली में धारा 304, 201, 34 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर तीनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...