https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 जून 2023

घर से निकला बालक सड़क पर पिकअप ने रौंदा, उपचार दौरान मौत

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतगर्त नगर में घर से बल्ब लेने दुकान गए 17 वर्षीय बालक को पिकप वाहन ने रौंद दिया गंभीर बालक की जिला चिकित्सालय में उपचार दौरान मौत हो गई। वहीं पिकप वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतमा नगर के विकासनगर निवासी जयलाल भरिया का 17 वर्षीय पुत्र अर्जुन भरिया जो मंगलवार की घर से बल्ब लेने के लिए दुकान जा रहा था इसी दौरान कोतमा जनपद कार्यालय के सामने बाजार की ओर से भालूमाडा की ओर जा रहा एक अज्ञात मुर्गी वाला पिकप चालक ने तेजी से चलाते हुए बालक पर चढ़ा दिया जिससे बालक के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई, जिसका प्रारंभिक उपचार करने कर कोतमा अस्पताल से देर रात जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जहां उपचार दौरान बालक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने बुधवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर कारवाई कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपकर गवाहों के बयान दर्ज करने बाद अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना कोतमा को अवगत कराया गया। घटना के बाद से अज्ञात पिकप वाहन को लेकर चालक फरार हो गया है जिसकी खोजबीन कोतमा पुलिस कर रहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...