https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 24 जून 2023

सोननदी नदी में नाव सहित डूबे युवक के शव को 24 घंटे बाद रेस्क्यू कर निकाला गया

ट्रॉयल करते समय बीच नदी में अचानक डूब गई थी नाव
अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योंटार के ग्राम रोहिलाकछार स्थित सोननदी में 23 जून शुक्रवार कि सुबह 11 बजे नौरोजाबाद से आये दो व्यक्ति नई नाव बनाकर सोननदी में ट्रॉयल ले रहे थे, तभी नाव अचानक बीच नदी में पलट गई। जिसमें एक युवक बालकराम वर्मन ने तैर कर अपनी जान बचा ली। वहीं दूसरा 28 वर्षीय सूरज वर्मा नाव सहित पानी में डूब गया था। जिसकी सूचना पर जैतहरी पुलिस सहित आपदा प्रबंधन की 8 सदस्यीय रेस्क्यू टीम द्वारा दोपहर 1.30 बजे से रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया। जहां दूसरे दिन 24 जून की सुबह 10.30 बजे सूरज वर्मा का शव सहित नाव को नदी से बाहर निकाला लिया गया है। जिसके बाद जैतहरी पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुये शव को पीएम हेतु भेजा गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिलाकछार में मछली मारने का लायसेंसी ठेका दशरथ सिंह निवासी कुसमुहाई जैतहरी को मिला था, जहां उसने अपने पार्टनर महबूब मंसूरी निवासी अनूपपुर वार्ड क्रमांक 7 बनाया था। इस बीच दोनो को मछली पकड़ने के लिये नये नाव की आवश्यकता थी, जिस पर दोनो ने उमरिया जिला के थाना नौरोजाबाद अंतर्गत ग्राम खुर्द छादा निवासी सूरज वर्मा पिता दादूराम वर्मा उम्र 28 वर्ष एवं बालकराम बर्मन पिता राम रतन बर्मन उम्र 45 वर्ष को बुलाया नई नाव बनाया गया। 19 जून को बालकराम बर्मन एवं सूरज वर्मा नई नाव बनाने रोहिलाकछार पहुंचे। जहां उन्हे नई नाव बनाने के लिये सामग्री दी गई और दोनो व्यक्तियों ने 22 जून को लकड़ी व लोहे के सीट से नई नाव बनाकर तैयार करते हुये 23 जून को नाव का ट्रॉयल लेने सोननदी में चले गये और नदी के बीचो-बीच पहुंचते ही नाव अचानक पानी में डूब गई। इस बीच बालकराम वर्मन तैरते हुये अपनी जान बचाकर नदी के किनारे तक आ गया। लेकिन उसका साथ सूरज वर्मा नाव के साथ ही पानी में डूब गया था। जिसकी सूचना पर जैतहरी पुलिस सहित आपदा प्रबंधनक की 8 सदस्यीय रेस्क्यू टीम पहुंच कर सूरज वर्मा की खोजबीन प्रारंभ की और 24 घंटे बाद शनिवार को रेस्क्यू टीम को सफलता मिली और 24 जून की प्रात:10.30 बजे सूरज वर्मा का शव तथा पानी में डूबे नाव को बाहर निकाल लिया गया। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेण्ट होमगार्ड जेपी उइके के बताया कि शनिवार की सुबह डूबे व्यक्ति सूरज वर्मा का शव सोननद से निकाल लिया गया हैं। सूरज वर्मा का शव घास में फसा हुआ था जिसे को लकड़ी एवं काटे की मदद ऊपर निकाला गया। रेस्क्यू टीम में अनुज कुमार, भूपेंद्र सिंह, संजय सिह, रामपाल सिंह, गोरे लाल, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह एवं ईश्वर सिंह शामिल रहें। इसके साथ ही थाना जैतहरी से एएसआई दिनेश तिवारी, विनोद विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक विजय सिंह, दिनेश सिंह रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...