https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 जून 2023

महिला की मौत का पति ही निकला हत्यारा, शराब पीने को लेकर दोनो में हुआ था विवाद

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पसला के मैरटोला में 13 जून को 40 वर्षीय महिला की गंभीर चोट आने पर मौत हो गई थी। जिसे आज कोतवाली पुलिस ने इसे सुलझाते हुए महिला पति ही हत्यारा निकला जिसे गिरफ्तार कर आरोपित की निशानदेही पर खून लगे कपड़ा एवं कुल्हाड़ी बरामद कर न्यायालय में पेश करने बाद जेल भेजा दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पसला के पूर्व सरपंच रोहित सिंह पुत्र रतन सिंह परस्ते ने 14 जून की दोपहर कोतवाली थाना अनूपपुर में इस आशय की सूचना दर्ज कराई रही की ग्राम मैरटोला में नर्सरी के पगडंडी रास्ते में गांव की ही 40 वर्षीय महिला चंपा कोल पति बबुला कोल का शव रास्ते में पड़ा है जिसके शरीर में मारपीट से गंभीर चोटें आई थी। पुलिस ने मृतिका के पति एवं अन्य गवाहों से पूछताछ कर पोस्टेमार्डम की रिर्पोट के मामले की जांच प्रारंभ की। पुलिस ने मृतिका के पति बबुला पर संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ पर कुल्हाड़ी एवं हाथ-पैर से पत्नी चंपा कोल के साथ मारपीट करने से मौत होना बताया। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व पहने हुए कपड़े जिसे अलग-अलग जगह छिपाकर रखा था जिसे बरामद किया गया। और रात एवं दिन में पत्नी के शव के साथ बैठा रहा हैं। पूछताछ में आरोपित बबुला कोल ने बताया कि 13 जून की शाम पत्नी चंपा कोल के साथ मैरटोला गांव में नरेश राठौर के यहां गुड़ाखू लेने गया रहा रास्ते मे पत्नी को शराब पीने के लिए 100/- मांगने पर दिया जिसके बाद पत्नी गांव के कुन्नादास के यहां शराब पीने चली गई, मैं भी शराब पिया रहा रास्ते में पत्नी ने फिर से बोतल में रखी शराब पीने को कहा जिसको लेकर हम दोनों में वाद विवाद होने पास रखी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और हाथ-पैर से मारा जिससे चंपा जमीन में गिर गई और स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित निरंतर छुपा रहा था। कोतवाली पुलिस ने आरोपित पति बबुला कोल के विरुद्ध अपराध की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया न्यायालय जहां से जेल भेजा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...