https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 15 जून 2023

बरबसपुर दोहरी हत्याकांड में लापरवाही पर गिरी गाज, एसपी के मौखिक आदेश से थाना प्रभारी भालूमाड़ा लाइन हाजिर

सुमित कौशिक को मिली जिम्मेदारी अनूपपुर। बढ़ते अपराध पर अंकुश न लगा पाने व बरबसपुर गांव दोहरी हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर अनूपपुर पुलिस अधिक्षक ने शुक्रवार को भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय पवार को मौखिक आदेश पर लाइन हाजिर कर दिया हैं। इसकी पुष्टि स्वंमम पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवांर ने की हैं। वहीं भालूमाड़ा थाने की जिम्मेदारी फुनगा चौकी प्राभारी सुमित कौशिक मिली हैं। ज्ञात हो कि भालूमाड़ा थाना में 13 जून को दोहरे हत्याकांड में बरबसपुर गांव में दो परिवार में जमीनी विवाद को लेकर झड़प में एक ही परिवार की 2 महिलाओं (सांस-बहु) की हत्या कर दी गई थी, वहीं घर के दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गयें थें। जिसमें कार्य में उदासीनता व लापरवाहीं मानते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवांर ने अपने मौखिक आदेश पर भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय पवार को अनूपपुर पुलिस लाईन भेज दिया गया हैं। साथ ही जांच के आदेश दिये हैं। बता दें कि अनूपपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के सभी आदेश मौखिक ही होते हैं, चाहें थानो में थाना प्रभारी की नियुक्ति को या फिर यातायात प्रभारी की। सूत्रों की माने तो 15 जून को उमरिया जिले में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने तीनों जिले के पुलिस अधीक्षकों, अतरिक्त पुलिस अधीक्षकों एवं एसडीओपी की बैठक में अनूपपुर जिले में बढ़ती अपराधिक गतविधियों को लेकर नराजगी जताई थी। जिसके बाद की यह कार्यवाई मानी जा रहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...