मंगलवार, 27 जून 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने लगाए भ्रष्टाचार के पोस्टर, लिखा 50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ
अनूपपुर। मध्यप्रदेश में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां तेज है, इसी वर्ष विधानसभा चुनाव हैं, नेताओं की बयानबाजी के बाद अब पोस्टर वार शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप-प्रत्यारोप के पोस्टर क्यूआर कोड के साथ लगायें गये हैं। एनएसयूआई और युवक कांग्रेस भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 50 प्रतिशत लाओ, फोन पे काम कराओ, के पोस्टर लगाये जा रहे हैं। ऐसे ही पोस्टर अब अनूपपुर में युवक कांग्रेस के जिलाध्यिक्ष गुड्डू चौहान एवं पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद के नेतृत्वब में मंगलवार को कोतमा विधानसभा सहित अनूपपुर जिले के चौक चौराहो और रेलवे स्टेशन पर 50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ के पोस्टर चिपकाए गए, जिसमें क्यूआर के बीच शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगी हुई है। युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भ्रष्टाचारी बताते हुए भ्रष्टाचार के विरोध में पोस्टर लगाए हैं।
अनूपपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी का कहना है कि इससे कुछ होने वाला नहीं है। यह बौखलाहट के सिवा कुछ नहीं है। कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी हैं इनकी कोई नीति नहीं हैं जनता से इनका कोई वास्तार नहीं हैं। भाजपा की छवि खराब करने का प्रयास हैं। हमारी सरकार ने विकास कार्य कराए हैं, जनता उन्हें जानती है। विकास के दम पर ही हम आने वाले समय में जनता के बीच में जाएंगे, जिन लोगों ने भी दीवारों पर इस तरह के पोस्टर लगाए हैं, वह गलत है।
युवक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगायें हैं। इनमें फोन पे स्कैनर के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर लगी हुई है। इसके ऊपर लिखा है 50 प्रतिशत लाओ, काम कराओ। यह पोस्टर किसने लगाए अभी पता नहीं चल सका है। इससे पहले 23 जून को पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर भोपाल सहित अन्ये जिलों में लगे थे। इसमें उनको वांटेड और करप्शननाथ बताया गया था। इसमें कांग्रेस सरकार के 15 महीने के अधूरे वादों को गिनाया गया था। इसे कांग्रेस ने भाजपा की चाल बताया था। इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घोटाला राज के पोस्टर सामने आए थे।
पेमेंट कंपनी फोनपे ने इन पोस्टरों पर आपत्ति जताई है। उसने कहा कि राजनीतिक हो या गैर-राजनीतिक, फोनपे को अपने ब्रांड लोगो के अनधिकृत उपयोग पर आपत्ति है। हम किसी भी राजनीतिक अभियान या पार्टी से नहीं जुड़े हैं। फोन पे लोगो हमारा रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है और फोन पे की बौद्धिक संपदा अधिकारों के अनधिकृत उपयोग पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। हम मध्य प्रदेश कांग्रेस से अनुरोध करते हैं कि हमारे ब्रांड लोगो और कलर का इस्तेमाल जिन पोस्टरों और बैनरों पर किया गया है, उन्हें तत्काल हटा लें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु
ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें