https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 जून 2023

अवैध शराब का परिवहन करते वाहन में 720 लीटर अवैध शराब जप्त, चालक फरार

वाहन सहित कुल कीमत 10 लाख से अधिक
अनूपपुर। जिले में अवैध शराब का परिवहन एवं विक्रय की निरंतर मिल रही शिकयतों में अनूपपुर एवं शहडोल से अवैध शराब की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ भेजी जा रहीं हैं। जिले के थाना करनपठार पुलिस ने रविवार- सोमवार की रात अवैध शराब के परिवहन पर कार्यवाही करते हुए पिकअप वाहन में 720 लीटर अवैध शराब जप्त किया हैं। जिसकी कीमत 3 लाख 20 हजार 500 रुपए आंकी गई हैं। वहीं वाहन सहित कुल कीमत 10 लाख 20 हजार 500 रुपए हैं। जानकारी अनुसार करनपठार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लमसरई निवासी संतोष सारीवान अपने पिकअप वाहन क्र. एमपी 18 जीए 4813 में अवैध शराब लेकर शहडोल से छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाला है। सूचना पर एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी करनपठार उनि. सोने सिंह परस्ते के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित करते हुए शहडोल से छत्तीसगढ जाने वाले मार्ग पर झिलमिला डेम थाना करनपठार के पास कच्चे रास्ते में घेराबंदी की गई। इसी दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन क्र. एमपी 18 जीए 4813 सामने से आता हुआ दिखाई दिया। वाहन चालक ने पुलिस टीम को देखकर दूर रास्ते में वाहन को रोड़ में खड़ाकर कच्चे रास्ते से अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी थी जिसमें कुल 720 ली. शराब मिली जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 20 हजार 500 रुपए एवं अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन की अनुमानित कीमत 07 लाख रुपये, कुल राशि 10 लाख 20 हजार 500 रुपए को जप्त किया गया। जिस पर थाना करनपठार में अवैध शराब का परिवहन करने पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी संतोष सारीवान की तलाश किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...