https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 14 जून 2023

दो अलग-अलग थानों में कंरट लगने से एक की मौत, एक इलातरत

विद्युत गृह चचाई के इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत रामनिवास घायल, दुधमनिया के अमृत लाल की मौत
अनूपपुर। जिले के दो अलग-अलग थानों में करंट लगने से एक का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी हैं। दूसरे की मौत हो गई। जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत 50 वर्षीय रामनिवास कोल को करंट लगने से गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल उपचार हेतु भर्ती कराया गया। चचाई पुलिस जांच में जुटी गई हैं। वहीं दूसरे मामले में ग्राम दुधमनिया में घर पर बिजली सुधारने के दौरान करंट लगने से गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय लाने के दौरान मौत हो गई। जिसमे कोतवाली जांच में जुटी हैं। जानकारी अनुसार जिला मप्र के अनूपपुर जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में बुधवार की रात इलेक्ट्रिक विभाग में कार्य करने के दौरान 50 वर्षीय रामनिवास कोल को करंट लगने से उसके दोनों हाथ झुलस गए जिससे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया हैं। अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घटना थाना चचाई क्षेत्र के अमरकंटक ताप विद्युत गृह के अन्दमर की हैं जहां ठेकेदारी में कार्य करने वाले रामनिवास कोल को कार्य के दौरान करंट लगने से झुलस गया। जिसे तत्कानल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां हालत स्थिर बनी हुई हैं। जिसकी सूचना अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह स्वस्थ अवस्था में सुबह घर से ताप विद्युत गृह सिंचाई कार्य के लिए निकला था, वह ठेकेदारी में कार्य करता था कैसे करंट लगा इसकी जांच की जाए। कोतवाली पुलिस के अनुसार ग्राम दुधमनिया में घर बिजली सुधार कर रहें जगत सिंह गोंड़ की कंरट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम तकरीबन ग्राम दुधमनिया के 35 वर्षीय अमृत लाल सिंह पुत्र जगत सिंह गोंड़ घर पर बिजली सुधारने का कार्य कर रहा था इस दौरान उसे करंट लग गया जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा गंभीर अवस्था में परिजनों ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला रहें थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस सूचना पर पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी। जिला अस्पताल पहुंचने के पहले करंट लगने से घायल हुए ग्राम दुधमनिया के 35 वर्षीय अमृतलाल को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने के बाद पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार हेतु शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर रहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...