https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 जून 2023

हीमोग्लोबिन 8 प्रतिशत से कम हो तो सिकल सेल की जांच आवश्यक- डॉक्टर आरपी सोनी

विश्व सिकलसेल दिवस पर बिमारियो की दी गई जानकारी और दवाईयां
अनूपपुर। सिकल सेल एक अनुवांशिक बीमारी हैु इस बीमारी में लाल रक्त कणिकाएं रुधिर कणिकाएं गोल होती हैं जब सिकलसेल का मरीज होता हैं तो उनकी आरबीसी हसिया नूमा हो जाती हैं जिससे शरीर के विभिन्न अंगों में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और अत्यधिक दर्द महसूस होता है यह दर्द छाती ,पेट सिर और पैर में भी हो सकता हैं, अर्थात सिकलसेल के मरीज को दर्द कहीं भी हो सकता हैं। इससे ग्रोथ एंड डेवलपमेंट भी प्रभावित होता हैं। छोटे बच्चे खेलते खेलते अचानक थक जाते हैं खून की जांच कराने पर हीमोग्लोबिन 8 प्रतिशत से कम मिलना ऐसे व्यक्तियों को सिकल सेल की जांच कराना अत्यंत आवश्यक हैं। अगर जांच हो जायेंगा और चिन्ह अंकित हो जाएगा तो मेडिकल मैनेजमेंट किया जाएगा जिसके तहत हाइड्रोजीयोरिया फोलिक एसिड ट्रामाडोल की गोली एवं इंजेक्शन साथ ही साथ आवश्यकता पड़ने पर ब्लड ट्रांसफ्यूजन भी किया जाता है जिससे मरीज को दर्द से निजात मिल सके तथा व्यक्ति अपना सामान्य जीवन जी सकें। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आयोजित विश्व सिकलसेल दिवस 19 जून को पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरपी सोनी ने कहां। सिकलसेल दिवस पर पेशेंट सपोर्ट ग्रुप मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जगहों से सिकल सेल के रोगी एवं उनके परिजन तथा कुछ लक्षणों से पीड़ित नए सिकलसेल रोग की जांच कराने के लिए अस्पताल में आए। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर एस आर परस्ते , मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ एसआरपी द्विवेदी, नोडल सिकल सेल एनीमिया डॉक्टर एनपी माझी, डॉक्टर संजय सिंह, जन स्वास्थ्य सहयोग से मनोरमा सिंह एवं उनकी टीम, लैब टेक्नीशियन भाईलाल पटेल, नर्सिंग ऑफिसर सरिता पटेल, प्रभा सिंह राठौर, डॉ एसके द्विवेदी एवं सिकल सेल के मरीज एवं उनके परिजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कुल 67 मरीज उपस्थित हुए जिनके रक्त की जांच उपरांत डॉक्टर द्वारा परीक्षण के बाद सिकलसेल संबंधी दवाइयां जैसे हाइड्रोक्सी यूरिया फोलिक एसिड ट्रामाडोल इत्यादि प्रदान किए गए। इसके साथ ही 19 मरीजों को सिकल सेल डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...