https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 जून 2023

एनएसयूआई ने 4 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देश पर सोमवार को अनूपपुर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी एवं जिला महासचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य को महामहिम राज्यपाल के नाम 4 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने बताया की 4 सूत्री मांगों में नई शिक्षा नीति के अध्यादेश 14 ए एवं 14 बी के 16.6 में संशोधन कर छात्रों की आगे की पढ़ाई निरंतर जारी रखने, 14 बी में आंशिक संशोधन कर छात्रों को अतिरिक्त परीक्षा देने की अनुमति दी देने, पूरक परीक्षा एवं एटीकेटी के छात्रों की पुनः मूल्यांकन एवं पूरक परीक्षा, उत्तर पुस्तिका दिखाए जाने के प्रावधान जारी रखनें एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रवृत्ति पोर्टल पर आधार बेस्ड बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट अटेंडेंस मशीन लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसे प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में भी लागू करने की मांग की गई हैं। ज्ञापन सौंपने में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव सहित ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पटेल, ऋषि बंशकार, राहुल पटेल, श्रद्धा सिंह, प्रेम सिंह, आकाश पटेल शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...