https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 11 जून 2023

एकजुटता अच्छे व सकारात्मक आचरण के साथ 51% लक्ष्य लेकर विधानसभा चुनाव में करें कार्य - अजय जामवाल

क्षेत्रीय संगठन मंत्री चुनाव संचालन समिति की बैठक में
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने अनूपपुर भाजपा को एकजुटता के साथ अच्छे व सकारात्मक आचरण लाने की की नसीहत देते हुए कहां कि पहली बार मध्यप्रदेश में इस तरह की रचना हुई है जिसमें संगठन के मापदंडों के अनुरूप विधानसभा में इस तरह की टोली का गठन किया गया है जो टोली विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव तक काम करेगी। हम सभी को हर प्रकार से विधानसभा को मजबूत करने की आवश्यकता है चुनाव में 51% पार्टी के पक्ष में मतदान को लेकर काम करना होगा और सभी को मिलकर मेहनत करनी होगी। विधानसभा संचालन समिति के सभी सदस्यों में आपसी तालमेल के साथ पूरी टीम की जिम्मेदारी है कि सभी विधानसभा में बेहतर कार्य और व्यवहार प्रस्तुत हो सकें। हमारे कार्य और व्यवहार से कोई बात ना बिगड़े इस बात को ध्यान देना होगा और अच्छा एवं सकारात्मक आचरण हमारा होना चाहिए, नकारात्मक सोच को दूर रखें और सकारात्मक सोच के साथ काम को करें। रविवार को अनूपपुर जिला मुख्यालय में जिले की तीनों विधानसभा कोतमा, पुष्पराजगढ़ एवं अनूपपुर की चुनाव संचालन समिति की अलग-अलग बैठकों में कहीं। बैठक में प्रदेश के महामंत्री एवं शहडोल संभाग के प्रभारी सत्येंद्रू तिवारी, सांसद हिमाद्री सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष रामदास पुरी सहित अन्यव शामिल रहें। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के द्वारा संगठनात्मक जानकारी दी। तीनों क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने कहा कि हम सभी को अपने स्वार्थ को अपने ऊपर हावी ना होने दें पार्टी के रीति नीति सिद्धांत को रखकर सामान्य भाव से टोली में रहकर कार्य करें। उन्होंने विधानसभा चुनाव संचालन समिति के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित कार्यों के विभाजन करने की भी जानकारी दी। विधानसभा चुनाव जीतने के लक्ष्य को लेकर उन्होंने कहा कि हमें केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर क्षेत्र में हर समाज, हर वर्ग के लिए भरपूर कार्य किया गया है। सरकार द्वारा जितने भी अच्छे कार्य किए गए हैं उनकी सूची तैयार करना और सभी उपलब्धियों को बूथ पर पहुंचाना हम सबका कर्तव्य हैं। उन्होंने कहा की शक्ति केंद्र एवं बूथ की टोली के साथ निरंतर बैठक करनी हैं बूथ की सूची का सत्यापन करने के साथ ही बूथ समिति का सामाजिक समीकरण भी ठीक करना हैं। संगठन द्वारा दिए गए 22 प्रकार के करणी कार्य को भी हमें जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर करने, 23 जून से 30 जून तक चलने वाले घर-घर महा जनसंपर्क अभियान को ईमानदारी के साथ करने एवं प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 लोगों मजबूत टोली बनाने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...