रविवार, 11 जून 2023
नर्स के गलत इलाज से महिला की मौत, पति ने नर्स पर आरोप लगा की शिकायत
पति ने रेखा पर पैसे ले कर अपने घर में गर्भपात का आरोप, परिजन पहुंचे कलेक्टर के पास
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाज कराने आई महिला की जांच नर्स द्वारा करने के बाद महिला के पति से नर्स ने कहा कि यदि तुम लोगों को इलाज कराना है तो मेरे घर आओ स्थिति बहुत गंभीर हो सकती हैं, जिससे भयभीत हो कर नर्स की बात मानते हुए पत्नी को लेकर नर्स के घर में इलाज किया, शाम को पुन: तबीयत खराब होने पर नर्स के घर में इलाज के बाद कहा कि मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता हैं जिला चिकित्सालय ले जाओं जहां डॉक्टर ने देखा तबतक पत्नी की मौत हो चुकी थी। पति ने सोमवार को नर्स पर गर्भपात से मौत का आरोप लगाते हुए शिकायत पुलिस से की हैं। साथ ही पोस्टमार्डम एसडीएम की उपस्थिति में कराने की बात कहीं हैं। वहीं इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की गई हैं।
जानकारी अनुसार थाना जैतहरी के ग्राम महुदा निवासी विजय राठौर ने गलत इलाज से पत्नी की मौत का आरोप जिला चिकित्सालय अनूपपुर की नर्स रेखा लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस सहायता केंद्र जिला चिकित्सालय अनूपपुर में की हैं। जिसमे विजय राठौर ने बताया कि पत्नी अनुसुईया बाई को 8 जून को ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया जहां इलाज के दौरान नर्स रेखा से मुलाकात हुई, नर्स द्वारा जांच कर बताया गया कि यदि तुम लोगों को दबा कराना है तो मेरे घर आओ स्थिति बहुत गंभीर हो सकती हैं, जिससे भयभीत हो कर नर्स रेखा की बात मान लिया, और उसके कहे अनुसार उसके घर में 11 जून की सुबह 9 बजे ईलाज हेतु ले गयें, जहां नर्स रेख द्वारा जांच उपरान्त कुछ दवाईयां खाने के लिए दी, और बोली की घर जा सकते हो, घर पहुचने के बाद ही पत्नी अनुसुईया की तबियत बिगड़ने पर नर्स को फोन से जानकारी देने पर कहां कि यहीं ले आओं जिसे शाम 5 बजे मरीज को ले नर्स के घर पहुंचे जहां अंदर कमरे में ले गई, कुछ घंटों के बाद नसा ने कहां कि अनुसुईया को ऑक्सीजन की आवश्यकता है, जो यहां उपलब्ध नहीं हैं इसे जिला चिकित्सालय ले जाओं। नर्स ने फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल करने के बाद अनुसुईया को हमें सौंपा। अचेत अवस्था में पत्नी अनुसुईया को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सक द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
विजय ने पत्नी के ईलाज में नर्स रेखा की लापरवाही से मृत्यु होने की बात पुलिस को दिये शिकायती पत्र में कहीं हैं। साथ ही पोस्टमार्डम एसडीएम के उपस्थिति में कराने की मांग की हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर आरपी सोनी ने बताया कि मेरे को जैसे जानकारी लगी मैं अस्पताल पहुंच कर परिजनों से बात की है परिजनों ने नर्स रेखा पर पैसे ले कर अपने घर में गर्भपात करने, जिला अस्पताल में बिना ओपीडी के रखने और उसके बाद घर बुला कर काम करने का जिसके दौरान महिला की मौत का अरोप लगाया हैं। शिकायत की जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु
ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए
जवाब देंहटाएं