https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 25 जून 2023

सरेआम आम मानसिक दिव्यांग व नेत्रहीन महिला से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

बढ़ते अपराधों में अंकुश लगाने में सक्षम नहीं अनूपपुर पुलिस
अनूपपुर। जिले में बढ़ते अपराधों में अंकुश नहीं लग रहा हैं आये दिन कोई न कोई अवैध गतिविधियों के साथ-साथ महिला संबंधी अपराधों में भी दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। ऐसा प्रतीत होता हैं कि जिला पुलिस बल में कप्ता न साहब का अंकुश नहीं हैं। अपराधियों में पुलिस का भय दिखाई नहीं दे रहा हैं। रविवार को अनूपपुर-शहडोल मुख्य मार्ग पर अमलाई स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क पर ही 55 वर्षीय मानसिक व नेत्रहीन दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपित को महिलाओं ने अलग करने का प्रयास किया तो महिलाओं के साथ अभद्रता की। जानकारी अनुसार अनूपपुर-शहडोल मुख्य मार्ग पर अमलाई स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क पर ही 55 वर्षीय मानसिक व नेत्रहीन दिव्यांग महिला के साथ राजू काछी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिस पर महिलाओं ने उसे अलग करने का प्रयास किया तो राजू ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। जब मामले की जानकारी समाज सेविका मीना केवट को लगी को वह मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया था। पीड़िता को लेकर मीना केवट महिला थाने पहुंची, जहां आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने कहा कि मामला पंजीबद्ध करने के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...