https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 9 जून 2023

कोतमा में 23 नग मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, आरोपी चालक मौके से फरार

अनूपपुर। जिले में लगातार मवेशी तस्करी की शिकायतो पर पुलिस कभी-कभी एक दो मामलों में कार्यवाई करती नजर आ रहीं हैं। 9-10 जून की रात को कोतमा पुलिस ने बैल व बछड़े से भरे एक ट्रक सहित 23 नग गाये के बछड़े को जब्त करते हुये अज्ञात के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है। जब्त मवेशियों को कोतमा नपा के कांजी हाउस में सुराक्षार्थ रखा गया है। जानकारी के अनुसार कोतमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ट्रक क्रमांक यूपी 71 टी 9528 में मवेशियों को अवैध तरीके से लोड़ कर राष्ट्रीय राज्य मार्ग बंजारी चौराहा होते हुये कोतमा की ओर आ रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक कोतमा मवेशी बाजार के अंदर जाते हुये दिखा जिसके पीछे 4 से 5 मोटर साईकिल में सवार दो-दो लोग ट्रक की पीछा कर रहे थे। पुलिस को देख चालक ने ट्रक को मवेशी बाजार में खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाते हुये भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक की जांच की तो ट्रक में 23 नग गाय के बछड़े जिन्हे क्रूरता पूर्वक लोड़ किया गया था। जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुये थाना परिसर में खड़ा कराने के साथ 23 नग गाय के बछड़े को सुरक्षार्थ कोतमा कांजी हाउस गोविंदा में रखवाया गया तथा आरोपी चालक के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11घ, ड, च, के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपडेट: तीन नाबालिक छात्राओं से छेड़खानी प्राचार्य गिरफ्तार

अनूपपुर। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्यनरत तीन नाबालिक छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रा...