गुरुवार, 8 जून 2023
जिला चिकित्सालय में मरीज को दी गई एक्सपायरी डेट की दवा, दर्द बढ़ने के बाद चला पता
कलेक्टर सहित सीएम हेल्पलाइन की गई शिकायत
अनूपपुर। हमेशा सुर्खियों में रहने वाला जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मरीजों की बिमारी दूर करने के बजाय बिमारी को बढ़ाने के लिए दवाईयां दी जा रहीं हैं। मरीज को पेट दर्द होने की शिकायत पर नर्स ने जो दवा दी वह अपने समय से 6 माह की अवधि पूरी कर चुकी थी जिसे खाने के बाद मरीज को आराम की जगह दर्द बढ़ने के साथ उल्टियां शुरू हो गई। आनन-फानन में मरीज के परिचितों ने नजदीक के डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टर जिला चिकित्सालय से मिली हुई दवाई को देखने पर बताया कि यह दवा एक्सपायरी हो चुकी हैं। मरीज ने इसकी शिकायत गुरूवार को कलेक्टर सहित सीएम हेल्पलाइन में की हैं।
ग्राम धनपुरी निवासी 32 वर्षीय अर्जुन पुत्र राम रूद्र सोनी ने बताया कि 6 जून को अनूपपुर किसी काम से आया हुआ था, दोपहर में काम के दौरान पेट में दर्द होने पर शाम को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए डॉक्टर को दिखाया जिस पर डॉक्टर ने दवाइयां लिखकर दे दी, जिसे लेकर दवा लेने नर्स के पास गया जहां नर्स ने दवा का नाम देख दवा दी। दवा खाने के साथ ही उसे कुछ समय बाद उल्टियां शुरू हो गई जिसके बाद आनन फनन में नजदीक के डॉक्टर के पास दिखाया जहां डॉक्टर ने पर्ची व दवाईयों को देख बताया कि इस दवा की तिथि 6 माह पूर्व निकल चुकी हैं। जो एक्सपायरी डेट पूरी हो चुकी है। जिसके बाद मरीज ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित सीएम हेल्पलाइन में की। यह पहला मामला नहीं है कि जब मरीज को एक्सपायरी डेट की दवाई मिल गई हो इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं।
सिविल सर्जन, जिला अस्पताल अनूपपुर डॉ. एसआर परस्ते ने बताया कि शिकायत कर्ता द्वारा शिकायत की गई है जांच की जा रही हैं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ने कहां कि आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है कल ही मैं इसकी जांच करवाता हूं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु
ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें