https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 जून 2023

मूल्यं से अधिक शराब बिक्री पर 4 शराब दुकानो पर आबकारी की कार्यवाही

निरीक्षण में लाइसेंसियो के विरुद्ध 113 प्रकरण पंजीबद्ध
अनूपपुर। अबकारी अमले ने अनूपपुर जिले के वृत्त राजेंद्रग्राम, कोतमा,अनूपपुर, राजनगर अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों की कंपोजिट मदिरा दुकानों का विधिवत निरीक्षण करते हुए लाइसेंसियो के विरुद्ध 113 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। वहीं मूल्यी से अधिक कीमत में बिक्री पर 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए जा गयें हैं। जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर सावित्री भगत ने बताया कि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में अनूपपुर जिले के वृत्त राजेंद्रग्राम, कोतमा,अनूपपुर, राजनगर अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा एवं कृष्ण कांत उईके के नेतृत्व में कंपोजिट मदिरा दुकानों का विधिवत निरीक्षण करते हुए लाइसेंसियो के विरुद्ध 113 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। वहीं मूल्यु से अधिक कीमत में बिक्री पर 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए जा गयें हैं। जिसमें कंपोजिट मदिरा दुकान कोतमा, राजनगर, चचाई एवं बरगवां में शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर मदिरा का विक्रय करते पाए जाने से टेस्ट परचेज की कार्यवाही करते हुए ओवररेट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। जिसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण एवं पाई गई अनियमितताओं हेतु शास्ति अधिरोपित करने की कार्यवाही की जावेगी। उन्हों ने बताया कि 59 व्यक्तियों के विरुद्ध मदिरा का अवैध कब्जा एवं विक्रय परिवहन करते हुए पाए जाने पर न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किया गए हैं। आरोपितों के कब्जे से 630 किलोग्राम महूआ लहान, हाथ भट्टी की कच्ची मदिरा 87 लीटर, देसी मदिरा 27 लीटर, विदेशी स्प्रिट 45 लीटर एवं बियर 45 लीटर, वही माह अप्रैल एवं मई में 204 लीटर मदिरा जप्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...