शुक्रवार, 4 नवंबर 2022
ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू होने संभागायुक्त की तीन दिवसीय नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर पदयात्रा प्रारंभ
पुष्कर घाट में दिलाई नशामुक्ति की शपथ
अनूपपुर। मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा कर रहे परिक्रमावासियों और नर्मदा किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू होने शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार तीन दिवसीय परिक्रमा मार्ग पर नर्मदा पदयात्रा 4 नवंबर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर के साथ माई की बगिया में माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर नर्मदा नदी के किनारे बसे गावों की पदयात्रा प्रारंभ किया। पदयात्रा के दौरान परिक्रमावासियों और ग्रामीणों के साथ दो रात रहेंगे।
नशे से दूर रहने दिलाई शपथ
पदयात्रा अमरकंटक में पुष्कर घाट में पहुंचे पर संभागायुक्त ने लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने तथा अवैध रूप से नशा बनाने वाले की सूचना देने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा करना एक सामाजिक बुराई है। नशे की प्रवृत्ति से सिर्फ नाश होता है। इस प्रवृत्ति से दूर रहें तथा नशा का कारोबार करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को उपलब्ध कराएं। उन्होंंने समझाइश देते हुए कहा कि नर्मदा नदी में साबुन और सोडे से नही नहाएं और कपड़े धोते समय साबुन और सोडे का उपयोग नही करें। साबुन और सोडे में जहरीले रसायन होते हैं, जो पानी में मिलने से पानी के जीव-जन्तुओं को नुकसान पहुंचाते हैं। नर्मदा नदी के जल को दूषित करते हैं और इस दूषित जल को नागरिक पीते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नर्मदा नदी में नहाते और कपड़े धोते समय साबुन और सोडे का उपयोग करना महापाप है।
कपिला संगम में लोगों से चर्चा की
संभागायुक्त ने पदयात्रा के दौरान कपिला संगम में मुकेश यादव, सरस्वती यादव एवं सीमा यादव एवं उनके बच्चों से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य सुवधाओं तथा आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली। चर्चा के दौरान मुकेश यादव एवं अन्य लोगों ने बताया कि अमरकंटक मे शासकीय चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। चिकित्सालय में डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं और डॉक्टर उपचार मुहैया कराने का प्रयास करते हैं। इस दौरान संभागायुक्त स्कूली छात्र-छात्राओं से भी चर्चा की।
चखा जंगली चने का स्वाद
संभागायुक्त राजीव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर ने अमरकंटक क्षेत्र के पदयात्रा के दौरान वनवासियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान वनवासी ज्ञानवती और सावित्री बाई ने जंगली चने के पौधे दिखाए तथा स्वाद लेने के लिए जंगली चने दिए। संभागायुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने जंगली चने का स्वाद चखा। संभागायुक्त ने पदयात्रा के दौरान जगह-जगह रुककर लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने एवं नर्मदा को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की शपथ दिलाई और नर्मदा को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का संदेश भी दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें