https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

संभागायुक्त का पहला पड़ाव ग्राम दमगढ़ में लगाई चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, करेंगे रात्रि विश्राम

विद्युत व्यवस्था सुधारने किया विद्युत विभाग के अधिकारियों को तलब अनूपपुर। तीन दिवसीय नर्मदा पदयात्रा शुक्रवार की सुबह अमरकंटक के माई की बगिया से प्रारंभ होने के बाद पहला पड़वा जिले के पुष्पराजगढ तहसील के ग्राम दमगढ में चौपाल लगाई। गांव की चौपाल में संभागायुक्त ने लोंगो की समस्याएं सुनी। इस दौरान गांव में महिला सरपंच ने गांव की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि गांव में बिजली नही है। दमगढ से अमरकंटक की रोड खराब है। गांव में बिजली सड़क और पानी की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। ग्रामीणों की इन समस्याओ के निराकरण के लिए संभागायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तलब किया है तथा गांव की पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने, दमगढ से अमरकंटक तक रोड निर्माण में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्याक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ग्राम चौपाल में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम दमगढ में 6 हैंडपंप लगाए गए है जो चालू हालत में है। गांव में 19 लाख 50 हजार रूपये की लागत से नल जल योजना स्वीकृत हुई है जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। चर्चा के दौरान संभागायुक्त ने ग्रामीणों को समझाईश देते हुए कहा कि अमरकंटक क्षेत्र में भीषण ठंड लगती है इसके दृष्टिगत रखते हुए जागरूक रहने की आवश्यढकता है। ठंड के मौसम में बच्चों पर विषेश ध्यान दिया जाए। निमोनिया रोग से बचने के लिए बच्चों को गरम कपड़े पहनाए जाए एवं स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में तत्काल डॉक्टर की सलाह ले। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ठंड के मौसम में बच्चों को निमोनिया रोग से बचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें तथा सतत मॉनिटरिंग करें एवं छोटे बच्चों पर विषेश निगरानी रखें। संभागायुक्त ने ग्राम चौपाल में राशन वितरण व्यवस्था के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें राशन का वितरण किया जा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्वा पेंशन, विधवा पेंशन योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली तथा ग्रामीणों के समक्ष समीक्षा की। चौपाल में एडीजीपी डीसी सागर ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि अपने बच्चों को स्कूल भेजे अच्छी शिक्षा दें और आगे बढाएं। ग्रामीण अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक कार्यो में करें। नशा जैसी बुराईयों से दूर रहें,नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि तभी गांव का विकास होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष को आगे बढाने में सबको मिलकर प्रयास करने होगे। इस मौके में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ, डीएफओ ए.के.अंसारी, एसडीओपी सोनाली गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर केके सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ पी.आर नाग, एवं बड़ी संख्या ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
ग्राम दमगढ़ के ग्रामीणों ने नदी में साबुन के उपयोग नही करने की ली शपथ यात्रा के पहले पड़ाव में संभागायुक्त ने नर्मदा नदी के तट पर बसे गांव दमगढ़ के ग्रामीणों ने नर्मदा नदी के जल की पवित्रता एवं शुद्धता बनाए रखने नर्मदा नदी में नहाते समय और कपडे धोंते समय साबुन और सोडे का उपयोग नही करने की शपथ ली। साथ ही ग्रामीणों ने नर्मदा नदी के किनारे शौच नही करने और गांव को नशा मुक्त बनाने की भी शपथ ली। ग्रामीणों को सम्बोंधित करते हुए संभागायुक्त ने कहा कि हमारे पवित्र ग्रंथों में लिखा है कि नदियों के किनारे शौच करना महापाप है, नदियों के किनारे शौच करने से नदियों का जल अपवित्र और दूषित होता है। नदियों के किनारे कभी भी शौच न करे। शौचालयों का उपयोग करे और लोगो को शौचालयों का उपयोग करने लिए प्रेरित भी करें। नर्मदा में स्नान करते समय और कपडे धोते समय साबुन और सोडे का उपयोग करने से नर्मदा नदी का पवित्र जल दूषित होता है। अतः नर्मदा नदी में कपडे धोते समय और स्नान करते समय साबुन और सोडे का उपयोग नही करेंगें। उन्होंने कहा कि दूषित जल से जीव जंतु नष्ट होते है और नदी अपवित्र भी होती है। ग्राम पचायतें ग्राम सभाओं में निर्णय लेकर नदियों में नहाते समय व कपडे़ धोते समय साबुन और सोडे का उपयोग प्रतिबंधित कर जुर्माना भी लगा सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...