https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 20 नवंबर 2022

गांजा की तस्करी करते 03 आरोपित गिरफ्तार, 10.56 लाख रु. का गांजा सहित कार जप्त

अनूपपुर। उड़ीसा से राजेंद्रग्राम के रास्तेष अनूपपुर से मानपुर गांजा बिक्री हेतु जा रही कार से 25 किलो 600 ग्राम गांजा अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना जप्त1 किया हैं। साथ ही कार में सवार 3 आरोपियों राजकुमार गुप्ता पुत्र ईश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी गोहपारू, शिवम पटेल पुत्र दिनेश प्रसाद पटेल निवासी कछौहा मानपुर जिला उमरिया एवं गोलू ऊर्फ राजकमल कुशवाहा पुत्र रावेंद्र कुशवाहा निवासी गोहपारू जिला शहडोल को हिरासत में लिया गया है। इनके पास से 2,56,000/- रू. कीमत का गांजा व तस्करी में प्रयुक्त रेनॉल्ट ट्राइबर कार कीमत 08 लाख रुपये को भी जप्त किया गया है। जिस पर थाना कोतवाली में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत तीनो लोगो पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन ने बताया कि रविवार 20 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिलने पर प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में विषेश टीमें गठित कर राजेंद्रग्राम से अनूपपुर आने वाले मार्ग में किरर घाट के पास वाहनों की जांच प्रारंभ की गई, इसी दौरान संदिग्ध वाहन रेनाल्ट ट्राइबर कार आती दिखाई दी, जिसे नाकाबंदी कर रोका गया जिसमें 03 व्यक्ति राजकुमार गुप्ता पुत्र ईश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी गोहपारू, शिवम पटेल पुत्र दिनेश प्रसाद पटेल निवासी कछौहा मानपुर जिला उमरिया एवं गोलू ऊर्फ राजकमल कुशवाहा पुत्र रावेंद्र कुशवाहा निवासी गोहपारू जिला शहडोल को हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में बोरी में टेप लपेटे हुए अवैध मादक पदार्थ गाँजा रखा था, जिसका कुल वजन 25 किलो 600 ग्राम जिसका कीमत 2,56,000/- रू. का आंकी गई। साथ ही गांजा के तस्करी में प्रयुक्त रेनॉल्ट ट्राइबर कार कीमत 08 लाख रुपये दोनो का जप्त किया गया है। थाना कोतवाली में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत तीनो लोगो पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रारंभिक पूंछतांछ आरोपितो ने बताया कि उड़ीसा से गांजे का खेप लेकर बिक्री करने हेतु अनूपपुर के रास्ते मानपुर जा रहे थे। विषेश टीम आरोपियों से गांजा के स्त्रोत एवं खतप के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाई में एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली उप निरीक्षक त्रिलोक वालरे, सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर, प्रधान आरक्षक विकास दहायत, आरक्षक प्रवीण भगत एवं सायबर सेल प्रभारी आर. राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा, राजेन्द्र केवट, मोहित श्रीवास्तव शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...