बुधवार, 16 नवंबर 2022
मंत्री के गृह जिले में 16 दिनो से चावल का स्टॉक खत्म, 6 हजार टन चावल की प्रत्येक माह है आवंटन
पुष्पराजगढ़, अनूपपुर व कोतमा ब्लॉक में माह नवम्बर का गरीबो को नही मिल सकेगा खाद्यान्न
मंत्री के गृह जिले में 16 दिनो से चावल का स्टॉक खत्म, 6 हजार टन चावल की प्रत्येक माह है आवंटन
पुष्पराजगढ़, अनूपपुर व कोतमा ब्लॉक में माह नवम्बर का गरीबो को नही मिल सकेगा खाद्यान्न
अनूपपुर। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृह जिले में बीते 16 दिनों से चावल की अनुपलब्धता चुनौती बन गई है, जिसके कारण पुष्पराजगढ़, अनूपपुर एवं जैतहरी की द्वार प्रदाय योजना बंद हो गई है। जानकारी के अनुसार जिले में प्रत्येक माह 6 हजार टन चावल की खपत है। लेकिन जिले में मात्र 3 हजार क्विंटल चावल ही स्टॉक में है। चावल की कमी को देखते हुये फोर्टीफाइट चावल को भी पीएमजीकेएवाई व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (रेग्यूलर स्कीम) में भेजा रहा है। लेकिन जिले में मात्र 16 हजार 500 क्विंटल फोर्टीफाइट चावल का स्टॉक है। चावल की अनुपलब्धता के कारण माह नवम्बर में गरीबो को खाद्यान्न का वितरण नही हो सकेगा।
5 लाख 74 हजार 306 लोगो को नही मिल सकेगा चावल
जानकारी के अनुसार जिले में 306 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित है। जिसमें 1 लाख 45 हजार 690 परिवार व 5 लाख 74 हजार 306 सदस्य है। लेकिन जिले में चावल का स्टॉक खत्म हो जाने के कारण चावल का उठाव पूरी तरह से बंद हो गया है और इस नतीजा यह है कि माह नवम्बर में गरीबो को मिलने वाले चावल का वितरण नही हो सकेगा। सिर्फ जैतहरी विकासखंड में ही गरीबो को माह नवम्बर का खाद्यान्न सही समय पर मिल सकेगा। क्योकि अब तक द्वार प्रदाय के माध्यम से जैतहरी अंतर्गत आने वाले 60 प्रतिशत दुकानों में खाद्यान्न पहुंच चुका है और अभी 3 हजार क्विंटल प्लेन चावल व 11 हजार 500 क्विंटल फोर्टीफाइड चावल का स्टॉक बचा हुआ है।
प्रत्येक माह 6 हजार टन चावल का आवंटन
जिले में संचालित 306 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में गरीबों को वितरण किये जाने वाले चावल की खपत 6 हजार टन है। लेकिन जिले में मात्र 3 हजार क्विंटन नर्मल चावल व 16 हजार 500 क्विंटल फोर्टीफाइड चावल का स्टॉक है। पुष्पराजगढ़ विकासखंड में पूरी तरह से चावल का स्टॉक खत्म हो जाने के बाद पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को एवं कोतमा में चावल स्टॉक जीरों होने पर कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कलेक्टर को पत्र लिखकर चिंता जाहिर करते हुए गरीबो को खाद्यान्न वितरण किये जाने की मांग की हैं। वहीं पुप्पटराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह को अपने लोगो से सरोकार नहीं हैं। पुप्पिराजगढ़ विधायक गरीबों के हक की बात को छोड़ अपना अलग की राग अलाप रहे है।
पुष्पराजगढ़, अनूपपुर व कोतमा में चावल खत्म
जिले में गरीबों को वितरण किये जाने वाले चावल का स्टॉक पुष्पराजगढ़ सहित अनूपपुर व कोतमा पूरी तरह से खत्म हो चुका है, जिसके कारण बीते 1 नवम्बर से द्वार प्रदाय योजना का कार्य बंद पड़ा है। वहीं चावल की कमी को पूरा करने के लिये नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रबंधक अरूण रावत द्वारा सतना जिले से 40 हजार क्विंटल चावल का आर्डर दिये गया। जिसके परिवहन का ठेका दिलीप जायसवाल को मिला। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक सतना से चावल की खेप नही पहुंच सकी है।
16 दिनो से द्वार प्रदाय योजना पड़ी बंद
जिले में चावल का स्टॉक खत्म होने के कारण द्वार प्रदाय योजना पिछले 16 दिनों से बंद पड़ी हुई है। जानकारी के अनुसार जिले के चारों विकासखंडो में सिर्फ जैतहरी विकासखंड अंतर्गत आने वाली शासकीय दुकानों में माह नवम्बर में वितरित किये जाने वाला चावल है। लेकिन पुष्पराजगढ़, अनूपपुर एवं कोतमा विकासखंड में चावल का स्टॉक खत्म हो चुका है। जहां पुष्पराजगढ़ में किसी भी दुकानों में नवम्बर माह के खाद्यान्न ही नही पहुंच सका है, जिसके लिये 2 हजार टन चावल व कोतमा तथा अनूपपुर विकासखंड में अब भी 17025.62 क्विंटल चावल की आवश्यकता बनी हुई है। जिसके लिये बीते 10 दिन पहले नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक द्वारा सतना जिले से 40 हजार क्विंटल चावल का आर्डर किया गया था। जो अब तक जिले में नही पहुंच सका है।
इनका कहना है
जिले में चावल की अनुपलब्धता बनी हुई है, इसके लिये सतना जिले से 40 हजार क्विंटल चावल का आर्डर जारी किया गया है। लेकिन परिवहन ठेकेदार चावल नही पहुंचाया गया।
अरूण रावत, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम अनूपपुर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें