मंगलवार, 29 नवंबर 2022
स्कूल के छात्रों द्वारा जनसुनवाई में दिए गए आवेदन पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान
सहायक आयुक्त, बीईओ, संकुल प्राचार्य व प्राचार्य को ज़िप.सीईओ ने जारी किया गया शोकॉज नोटिस
अनूपपुर। मंगलवार 29 नवम्बर को जनसुनवाई में शा.उ.मा.वि. धनगवां पूर्वी के छात्रों कलेक्टर सोनिया मीना से विद्यालय में अव्यवस्था व भृत्य के संबंध में दिये गये आवेदन पर तत्वरित कार्यवाई करते हुए सहायक आयुक्त, बीईओ, संकुल प्राचार्य व प्राचार्य को ज़िप.सीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा विभाग के अव्यवस्था पर नाराजगी जताई तथा छात्रों को कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए उन्हें मन लगाकर अपनी पढ़ाई करने की समझाईश भी दी।
जनसुनवाई में कलेक्टर सोनिया मीना ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत आवेदन का संज्ञान लेते हुए तत्काल ही इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व पदेन अपर संचालक शिक्षा अभय सिंह ओहरिया को विद्यालय की अव्यवस्था के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जैतहरी, संबंधित संकुल प्राचार्य व शा.उ.मा.वि. धनगवां पूर्वी के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अव्यवस्था पर नाराजगी जताई तथा छात्रों को कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए उन्हें मन लगाकर अपनी पढ़ाई करने की समझाईश भी दी गई। संबंधित जिम्मेदारों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम 3 के तहत कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 3 दिवस में संबंधितों से समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समय अवधि में संतोषप्रद उत्तर प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कहीं हैं।
जनसुनवाई में आए 42 आवेदन
साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर सोनिया मीना के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 42 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेशित किया गया है।
जनसुनवाई में तहसील कोतमा के ठोड़हा निवासी इन्दिरा चौधरी पति स्व. सोहन प्रसाद चौधरी ने भूमि खाता शिकस्त होने पर भी पूर्व भूमि स्वामी का नाम विलोपित करने तथा प्रार्थी को मालिकाना हक दिलाए जाने, वन परिक्षेत्र कार्यालय बिजुरी के सहा. ग्रेड-03 लोमश कुमार सहरिया ने 6 माह का वेतन दिलाए जाने, ग्राम सरई के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की जांच कराने, ग्राम पंचायत लपटा के सरपंच ने विद्युत पोल लगवाए जाने, ग्राम पंचायत पोंड़ी मानपुर के लखन लाल ने खराब स्टॉप डेम के मरम्मत व प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने, ग्राम बरबसपुर के भीमसेन महरा ने वास स्थान दखलकार अधिनियम के तहत भूमि स्वामी अधिकार प्रदाय किए जाने, शा.उ.मा.वि. देवगवां के अतिथि शिक्षक आंचल मिश्रा ने मानदेय का भुगतान कराने, ग्राम देवगवां के उदित प्रसाद गुप्ता ने बेदखल जमीन पर कब्जा दिलाए जाने, ग्राम छिल्पा के मुकेश कुमार तिवारी ने खेत में विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाए जाने, ग्राम बम्हनी निवासी सोहनलाल पटेल ने अवैध भूमि कब्जा को हटाकर भूमि पर कब्जा दिलाए जाने, निजी सुरक्षा संस्था कैम्प चचाई में कार्य के एवज में वेतन भुगतान के संबंध में अनिल गुप्ता एवं अन्य जनों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी तरह ग्राम लतार निवासी मोहन दास चौधरी ने शासकीय आराजी के व्यवस्थापन की जमीन भू-माफियाओं द्वारा बेचने, ग्राम बेलियाबड़ी निवासी श्री शिवकांत मिश्रा ने पिपरिया जलाशय में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिलाए जाने तथा जिला डिण्डौरी के तहसील बजाग थाना गाड़ासरई के ग्राम भलखुआ निवासी समरतिन बाई ने फर्जी जाति प्रमाण-पत्र के संबंध में कानूनी कार्यवाही किए जाने बावत् व शा.उ.मा.वि. धनगवां पूर्वी के छात्रों द्वारा विद्यालय में भृत्य की व्यवस्था कराए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए गए। जनसुनवाई में 17 ऑनलाईन व 25 आफलाईन आवेदन प्राप्त हुए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें