https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 2 नवंबर 2022

लाडली लक्ष्मी पथ व वाटिका का किया लोकार्पण, वाटिका का नाम बदलने पर कांग्रेस ने जताया विरोध

बेटियों के उत्थान व प्रगति के लिए समर्पित भाव से सरकार कर रही कार्य - खाद्य मंत्री श्री सिंह अनूपपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा बेटियों के उत्थान व प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य किए जा रहे हैं। विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के माध्यम से बेटियों के हित संरक्षण, संवर्धन के भी कार्य हो रहे हैं। लाडली लक्ष्मी बेटियां अपने भविष्य का नया सोपान तय कर रही हैं, जो आगे चलकर प्रदेश के उत्थान में अपनी भागीदारी करेंगी। महिला बाल विकास विभाग बेटियों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन व प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। जिससे वह लाभान्वित हो सकें। 2 नवंबर को प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर के पार्क में लाडली लक्ष्मी वाटिका तथा इन्दिरा तिराहा से बस्ती रोड मार्ग का लाडली लक्ष्मी पथ के लोकार्पण उपरांत शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, नगर पालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक संचालक मंजूषा शर्मा सहित बड़ी संख्या में हितग्राही, लाडली लक्ष्मी बेटियां तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नागरिक आदि उपस्थित रहें। उन्होंने इस अवसर पर लाडली बेटियों को शुभाशीष देते हुए अभिभावकों से बेटियों का लालन-पालन तथा उनकी शिक्षा तथा प्रोत्साहन के लिए भरसक प्रयास करने पर बल दिया।
इस अवसर पर वर्चुअल उद्बोधन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना उनकी जीवन का सबसे अच्छा कार्य है। लाडली लक्ष्मियों के उत्थान के लिए वह हर समय प्रयास करते रहते हैं। आज के दिवस को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि लाडली लक्ष्मी वाटिका तथा लाडली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण करते हुए उन्हें काफी प्रसन्नता है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि लाडली लक्ष्मी बेटियां प्रदेश व देश की भविष्य गढ़ेंगी। बेटियों का सम्मान सर्वोपरि है। लाडली लक्ष्मी योजना के कार्यक्रम जिलेभर में आयोजित किए गए। लाडली लक्ष्मी वाटिका का किया लोकार्पण मुख्यमंत्री के पहल पर राज्य भर में लाडली लक्ष्मी पथ एवं वाटिका के लोकार्पण कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित पार्क में लाडली लक्ष्मी वाटिका तैयार की गई है। जिसमें लाडली बेटियां प्राकृतिक छटा के साथ ही खेल सामग्रियों का उपयोग कर सकेंगे। लाडली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण करते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना, नगरपालिका अध्यक्ष अंजुलिका सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने आंवले के पौधे का रोपण किया। खाद्य मंत्री ने कहा कि लाडली लक्ष्मी वाटिका लाडली बेटियों के सशक्तिकरण और सम्मान का प्रतीक होगा। बेटी है तो कल है की धारणा के अनुरूप लाडली लक्ष्मी वाटिका को प्रेरणा का स्थान बनाया गया है। जिसमें सांस्कृतिक परम्परा और जीवन मूल्यों से जुड़े उद्देश्योंड के तहत लाडली लक्ष्मी वाटिकाओं में लाडली लक्ष्मी बेटियां अपने जन्म दिन के अवसर पर पौधरोपण भी करेंगी। इंदिरा पार्क को बनाया लाडली लक्ष्मी वाटिका विरोध अनूपपुर नगर पालिका की प्रशसनिक समिति ने 8 अगस्ता 2019 को प्रस्ता्व परित कर पार्क का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्वांर. इंदिरा गांधी के नाम किया था। समिति के अध्योक्ष पूर्व नपाध्यमक्ष रामखेलावन राठौर की अध्य क्षता में 5 सदस्योंव की उपस्थिति में किया गया था। जिसे लेकर अनूपपुर के कांग्रेसजनो ने इसका विरोध करते हुए इसे गलत करार दिया। पूर्व नपाध्यिक्ष रामखेलावन राठौर ने कहा कि हम गुरूवार को नाम बदलने को लेकर कलेक्टेर को ज्ञापन सौंप कर पुन: इंदिरा जी के नाम पर पार्क का नाम करण किये जाने की मांग की जायेंगी। उन्हों ने कहां कि इसके लिए सीएमओ से पूछेगे कि किस प्रस्ता व से वाटिका का नाम बदला गया हैं। वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद डा.प्रवीण अशीष त्रिपाठी ने वाटिका का नाम बदले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्तार दल के लोग में नाम बदलने की राजनीति कर रहें हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम जब नपा की प्रशासनिक समीति ने प्रस्ताोव परित किया तो फिर किसके कहने पर नाम बदला गया। जबकि अभी तक समिति में इस आशय का प्रस्ताेव नहीं आया। सत्तायधारी दल विपक्ष को कुचलने का प्रयास कर रहा हैं। लक्ष्मी पथ का नामकरण को लेकर भ्रम वहीं मंगलवार को शासकीय विज्ञप्तिस में लाडली लक्ष्मी पथ का नामकरण शकंर मंदिर से बस्तीे मार्ग की खबर दे जानकारी दी गई। और बुधवार को इंदिरा तिराहे से बस्तीा मार्ग का नामकरण लाडली लक्ष्मी पथ के नाम से किया गया। इसे लेकर नगर में तरह- तरह की चर्चा हो रहीं हैं।
सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्ता जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 2 लाडली लक्ष्मी बालिकाएं जो कॉलेज में प्रवेश प्राप्त की हैं। उन्हें प्रोत्साहन राशि 25 हजार की प्रथम किश्तर के रूप में 12 हजार 500 राशि के अंतरण का सांकेतिक प्रमाण-पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सोशल मीडिया के यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर भी किया गया था। जिसका अनुश्रवण जिलेभर में लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित परिवारों के साथ ही जिलेवासियों द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...