मंगलवार, 8 नवंबर 2022
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में 3 माह के बच्चे को ऑक्सीजन नहीं मिलने से हुई मौत
पिता इलाज में लापरवाही का आरोप का लगाया आरोप, डॉक्टर ने बताया पूर्व हो चुकी थी मौत
अनूपपुर। बच्चे के इलाज के लिए कोतमा निजी चिकित्सालय में डॉक्टर ने बच्चे को ऑक्सीजन लेवल कम होना बताने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा पहुंचे जहां डॉक्टर ने तुरंत ही बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल के स्टाफ को बच्चे को ऑक्सीजन मास्क लगाने की बात कही, लेकिन स्टाफ मौजूद ना होने के कारण बच्चे को ऑक्सीजन सही समय पर नहीं मिल पाया। जिसके कारण 3 महीने के बच्चे की मौत हो गई।
जानकरी अनुसार 8 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां ग्राम पैरीचुआ निवासी 35 वर्षीय रमेश केवट ने बताया कि वह अपने 3 महीने के बच्चे के इलाज के लिए कोतमा निजी चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बच्चे को ऑक्सीजन लेवल कम होना बताया और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में ले जाने की सलाह दी। दोपहर 12 बजे बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा पहुंचे और बच्चे को ड्यूटी डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने तुरंत ही बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल के स्टाफ को बच्चे को ऑक्सीजन मास्क लगाने की बात कही, लेकिन स्टाफ मौजूद ना होने के कारण बच्चे को ऑक्सीजन सही समय पर नहीं मिल पाया। जिसके कारण 3 महीने के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का पिता फूट-फूटकर रोता रहा और अस्पताल प्रबंधन देखता रहा। परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों ने समय पर इलाज नहीं किया इसलिए नवजात की मौत हो गई।
इसके पूर्व में भी कई लापरवाही सामने आई है। जहां स्थानीय लोगों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉक्टर एससी राय से अस्पताल प्रबंधन में हो रही लापरवाही की जांच की मांग की है। आए दिन लापरवाही के कारण मरीजों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभी कुछ दिन पूर्व ही प्रसूता नवजात बच्चे को जन्म दिया था। जहां उसके लिए अस्पताल में एक बूंद भी पानी नहीं था। जिस पर मरीजों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस सी राय से इसके बारे में शिकायत की थी। तब तत्काल पानी की व्यवस्था कराई गई थी ।
कोतमा बीएमओ केएल दीवान ने कहा कि जब नवजात शिशु को इलाज हेतु अस्पताल लाया गया था उससे पूर्व ही नवजात की मौत हो गई थी।
मुख्यज चिकित्सान एवं स्वा स्य्लत अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने बताया कि हमने कोतमा चिकित्स्कों से चर्चा की हैं जहां बताया गया हैं कि चिकित्सपलाय लाने के पूर्व ही नवजात की मौत हो गई थी। आरोप गलत हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें