https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 10 नवंबर 2022

जिपं के नये सीईओ ओहरिया ने सम्हाला पदभार

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में 8 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्थनातंरण में अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत को हटाते हुए उन्हें नर्मदापुरम की कमान सौंपी गई थी। रावत कुछ माह पूर्व ही यहां की जिम्मेदारी हर्षल पंचोली की जगह ली थी। 2006 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अभय सिंह ओहरिया गुरूवार को अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में नई जिम्मेदारी पदभार ग्रहण किया है। ओहरिया अपर कलेक्टर टीकमगढ़ से स्थानांतरित होकर आए हैं। ज्ञात हो कि प्रभारी मंत्री से हुए विवाद के बाद हर्षल पंचोली को भोपाल भेज दिया गया था। वहीं जिले की कमान सोजन सिंह रावत को दी गई थी। सोजन सिंह रावत कुछ माह पहले ही अनूपपुर आए थे, लेकिन अब उनका तबादला एक बार फिर कर दिया गया था। सोजन सिंह रावत का नाम महाकाल लोक के भ्रष्टाचार में भी सामने आया था। जिसके बाद पूछताछ के लिए लोकायुक्त का नोटिस भी भेजा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...