https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

विडियो वायरल: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को विधायक ने बताया भारत छोड़ो आंदोलन

अनूपपुर। राहुल गांधी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में जिले के पुष्पराजगढ़ कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह ने भी 30 अक्टूबर से पवित्र नगरी अमरकंटक से भारत जोड़ो यात्रा की शुरू की है। जो अमरकंटक से भुन्डाकोना, उमरगुहान, पोडकी होते हुए लालपुर तक पहुंची थी। रात्रि विश्राम कर मंगलवार को यात्रा शुरू की। यात्रा लालपुर से होते हुए ग्राम लपटी पहुंची थी जहां विधायक ने सरपंच एवं उपसरपंच का आभार प्रकट करते हुए भारत जोड़ो यात्रा की जगह भारत छोड़ो आंदोलन का उच्चारण किया। इसी का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो होने के बाद लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। 2024 के राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री विधायक ने आगे कहा कि देश में फैल रही नफरतों को जड़ से खत्म करने के लिए राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा करेंगे। विधायक ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर मप्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई। मुझे लगता है कि 2023 की विधानसभा में कांग्रेस की जीत होगी एवं 2024 के लोकसभा में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...