https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

एसबीआई का योनो ऐप अपडेट करने आई लिंक ओपन करते ही लगी 90 हजार रुपए की गई चपत

अनूपपुर। अनजान नंबर से आए लिंक पर एसबीआई के योनो एप पर अपडेट का मैसेज था। लिंक ओपन करते ही एफडी खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 90 हजार रुपए की राशि उड़ा ली, और युवक साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गया। जब इसकी भनक पीड़ित को लगी तो शुक्रवार को मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। सौरभ जैन निवासी जैतहरी ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरा खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा जैतहरी में हैं। दोपहर लगभग 2 बजे योनो एप का सर्वर नहीं चल रहा था। जिस वजह से मैं परेशान था। तभी एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था आपका खाता बंद कर दिया गया हैं। संपर्क के दौरान व्यक्ति ने उसे एक लिंक भेजी। अनजान नंबर से आए लिंक पर योनो बैंक के अपडेट का मैसेज था। सौरभ जैन ने लिंक ओपन की। लिंक ओपन करते ही एफडी खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 90 हजार रुपए की राशि उड़ा ली। जबकि सौरभ जैन ने किसी भी अनजान व्यक्ति को योनो लागिन की ओटीपी कॉल के माध्यम से नहीं बताया था। सौरभ जैन ने बताया कि उसकी बहन की अगले माह शादी है। जिसके लिए उसने एफडी में पैसे जमा किए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...