https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 30 नवंबर 2022

नाबालिगों ने चुराए थे 5 लाख के सोने-चांदी के जेवर,रामनगर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा

अनूपपुर। रामनगर पुलिस ने 5 लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि नाबालिग चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था। चोरी गये सभी समान बरामद कर लिया गया हैं। वार्ड क्रमांक 10 आरटीओ चेक पोस्ट के पीछे रामनगर सेवानिर्वत कालरी कर्मचारी 73 वर्षीय गिरीश तिवारी ने थाना रामनगर में 19 नवंबर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वह अपने घर गांव झारखंड चले गए थे। बेटा राहुल तिवारी इंदौर में था। 12 नवंबर की रात उनके घर से कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गया। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध
पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए रामनगर थाना प्रभारी राकेश वैश्यो ने बताया कि 30 नवंबर को एक नाबालिग किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ पर चोरी की घटना को करना स्वीकार किया, उसके घर से चोरी की गई एक सोने की चैन (वजन करीब 13 ग्राम),एक सोने की हसुली (वजन करीब 5 ग्राम), एक सोने की चैन (वजन 1.5 ग्राम), 1 जोड़ी सोने के टाप्स (वजन करीब 5 ग्राम), 1 सोने का मंगलसूत्र (वजन करीब 4 ग्राम), 2 नग सोने की अंगूठी (वजन करीब 5 ग्राम), 1 जोडी कान की कन्नी (वजन करीब 0.78 ग्राम), 1 सोने की लाकेट (वजन करीब 0.37 ग्राम), 1 चांदी की कर्धन (वजन करीब 192 ग्राम), 2 जोड़ी चांदी की पायल वजन क्रमशः 163 व 52 ग्राम, 04 नग चांदी की बिछिया कुल वजन 8 ग्राम कुल कीमती करीब 5 लाख रुपए को जब्त किया गया। नाबालिग किशोर को किशोर न्याय बोर्ड अनूपपुर पेश किया गया। दर्ज कर जांच शुरू की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...