https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 21 नवंबर 2022

बीमार बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल

अनूपपुर। थाना बिजुरी के अंतर्गत हर्रा टोला मे 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर डायल-100 ने घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ित बुजुर्ग महिला को परिजन के साथ एफ.आर.व्ही. वाहन से बिजुरी अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ पीड़ित बुजुर्ग महिला का उपचार किया जा रहा है। जानकारी अनुसार थाना बिजुरी के अंतर्गत हर्रा टोला मे 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर महिला को अस्पताल ले जाने का अन्य कोई साधन नहीं मिलने पर पुलिस सहायता हेतु सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में 21 नवंबर को प्राप्त होने पर तत्काल बिजुरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। जहां डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात पुलिस स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ित बुजुर्ग महिला को परिजन के साथ एफ.आर.व्ही. वाहन से बिजुरी अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ पीड़ित बुजुर्ग महिला का उपचार किया जा रहा है। वहीं कार्यवाई थाने द्वारा की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...