https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 27 नवंबर 2022

एनसीसी स्थापना दिवस पर कैडेट्स ने केक काट व अमरकंटक में नदियों को स्वच्छ रखने का संदेश दे मनाई खुशियां

अनूपपुर। 27 नवंबर को एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर जिला मुख्यालय सहित जिले भर में एनसीसी दिवस मनाया गया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के साथ तुलसी महाविद्यालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वतविद्लय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के कैडेट्स ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर केक काटकर व अमरकंटक में नर्मदा मंदिर प्रांगण एवं रामघाट पर फैले कचरे को साफ कर लोगों को नदियों को स्वच्छ रखने की अपील कर मनाई। ज्ञात हो कि एनसीसी दिवस समारोह नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता हैं। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर, के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आरके वाधवा, मनोज पटेल एवं एनसीसी अधिकारी यूपी सिंह, एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति में एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी यूपी सिंह के साथ मिलकर केक काटा एक दूसरे को बधाई दी। एनसीसी अधिकारी ने यूपी सिंह द्वारा एनसीसी के बारे में विस्तार से बताया। प्रभारी प्राचार्य आरके वाधवा एवं मनोज पटेल ने भी संबोधित किया। अंत में एनसीसी गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
मां नर्मदा मंदिर में स्वच्छता अभियान अमरकंटक में एनसीसी दिवस पर एनसीसी के कैडेट्स ने मां नर्मदा उद्गम स्थल के रामघाट पर किया गया। अभियान में एनसीसी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वेविद्लय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के 244 कैडेट्स शामिल हुए। जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा नदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 7 मध्य प्रदेश (ई) एनसीसी शहडोल के कमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक के आदेश एवं विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह के निर्देश में विद्यालय के एनसीसी अधिकारी महेश्वर द्विवेदी, विद्या सोनी एवं शहडोल के यूनिट से हवलदार अरविंद सिंह, एसयूओ मयंक सिंह, धन सिंह, संस्कार सोनी, सीएसएम चंद्रवीर के साथ कैडेट्स ने अमरकंटक स्थित नर्मदा मंदिर प्रांगण एवं रामघाट पर फैले पॉलिथीन, कचरा आदि को साफ कर लोगों को नदियों को स्वच्छ रखने की अपील की। संजय श्रीवास अमरकंटक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...