रविवार, 6 नवंबर 2022
नर्मदा नदी ही नहीं साक्षात ईश्वर का स्वरूप, स्वच्छ और सुंदर बनायें - संभागायुक्त
बेलकुंड में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
अनूपपुर। नर्मदा नदी एक नदी ही नहीं साक्षात ईश्वर का स्वरूप है। मेरी नर्मदा नदी में अपार आस्था है हम सबको मिलकर नर्मदा नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाने और नर्मदा नदी को प्रदूषित होने से रोकने के प्रयास करने होंगे तभी हम मध्य प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी को स्वच्छ और सुंदर बना पाएंगे। पूरी दुनिया के लोग नर्मदा नदी की परिक्रमा करने आते हैं और नर्मदा नदी के किनारे नतमस्तक होते हैं संसार भर के लोगों में नर्मदा नदी के प्रति अपार आस्था है। हमें नर्मदा के पुरातन वैभव को वापस लाना होगा। शहडोल शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा ने अपने नर्मदा पदयात्रा के तीसरे दिन पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम बेलकुंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यक्रम में एडीजीपी डीसी सागर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
इसके पूर्व संभागायुक्त ने नर्मदा पदयात्रा के तीसरे दिन रविवार की सुबह बेलघाट में ग्रामीणों के साथ मां नर्मदा की पूजा अर्चना और मंगल आरती कर तीसरे दिन की पदयात्रा प्रारंभ की।
संभागायुक्त ने कहा कि आप अमरकंटक क्षेत्र के पवित्र भूमि में जन्म लिए हैं यह भूमि तपस्वीयों की भूमि है और सुंदर भूमि है। सबको मिलकर जिम्मेदारी के साथ इस भूमि को और नर्मदा नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाना होगा। नर्मदा नदी में साबुन व सोडे का उपयोग करने के कारण नर्मदा नदी का जल दूषित होता है। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह देते हुए कहा कि नर्मदा नदी में शौच नहीं करें। शौचालयों का ही उपयोग करें।
संभागायुक्त ने नशे जैसी प्रवृत्तियों से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है। नशा करने से व्यक्ति का नाश ही होता है और व्यक्ति का विकास अवरूद्ध होता है। नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना चाहिए। ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें प्रतिदिन स्कूल भेजें और बच्चे कौन सी पढ़ाई कर रहे हैं इसकी सतत मॉनिटरिंग भी करें। इस अवसर पर संभागायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ विवेक केवी ने आईएएस की परीक्षा कैसे उत्तीर्ण की उन्होंने कैसी शिक्षा बचपन में ग्रहण की इसके अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर एडीजीपी डीसी सागर ने ग्रामीणों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।
ग्राम भुलकहा पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
संभागायुक्त राजीव शर्मा के नर्मदा पदयात्रा के दौरान रविवार की दोपहर ग्राम भुलकहा पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने संभागायुक्त को अपने समक्ष पाकर अपनी समस्याएं सुनाई। ग्रामीणों का कहना था कि भुलकहा टोला में एक भी हैंडपंप नहीं है ग्रामीण नर्मदा नदी का पानी उपयोग करते हैं बरसात के मौसम में सिल्क जमा होने के कारण ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम भुलकहा टोला में हैंडपंप लगवाया जाए और मुख्य मार्ग से भुलकहा सड़क बनवाने की मांग की गई तथा भुलकेश्वर घाट में स्नान घाट बनवाने की बात भी कही गई। जिस पर संभागायुक्त ने ग्रामीणों कि उक्त सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने के लिए समुचित कार्यवाही करें। एडीजीपी डीसी सागर ने ग्रामीणों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की भी शपथ दिलाई।
अमृत सरोवर तालाब का किया निरीक्षण
शनिवार को संभागायुक्त राजीव शर्मा ने नर्मदा पदयात्रा के दौरान पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम फर्री सेमर में अमृत सरोवर के अंतर्गत लगभग 13.99 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों ने बताया कि उन्होंने गांव में अमृत सरोवर तालाब की उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए अपनी भूमि तालाब के लिए छोड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन की दुकान हर्रा टोला में होने के कारण उन्हें राशन लाने के लिए 9 किलोमीटर दूर जाना होता है। जिस पर संभागायुक्त ने ग्राम फर्री सेमर मे ही राशन की दुकान खुलवाया जाने के निर्देश एसडीएम को दिये।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें