https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

छोटे भाई ने जताई हत्या की आशंका,पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने चिता से उठाया शव

अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मंगलवार की शाम श्मशान पर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के द्वारा शव को ले जाया गया था। इसी दौरान मृतक के छोटे भाई ने हत्यान की आशंका जताते हुए इसकी सूचना कोतमा थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चिता पर रखे शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा भेजा। जहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी अनुसार 22 नवंबर को थाना अंतर्गत जमुनिहा गांव में 48 वर्षीय राजभान की मौत हो गई थी। मृतक के परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच मृतक के भाई चंद्रभान सिंह ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसका भाई 49 वर्षीय राजभान सिंह गोड़ की मृत्यु हो गई है। परिवार के लोग उसका अंतिम संस्कार करने के लिए ले जा रहे हैं। उसके भाई की मौत संदिग्ध लग रही है, उसका पोस्टमार्टम करवाया जाए। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मुक्तिधाम से शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए कोतमा अस्पताल भिजवाया। जहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी एवं एक भाई का कहना है कि उसके भाई को दशहरा के समय लकवा लग गया था, जिसके कारण वह बीमार रहता था, उसको दोबारा लकवा की शिकायत हो गई थी, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृतक के छोटे भाई का आरोप है कि जमीन के लिए बड़े भाई ने हत्या की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...