https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 2 नवंबर 2022

भोपाल बिलासपुर सहित कई साप्ताहिक ट्रेनों का परिचालन 9 नवंबर से 12 दिनों नहीं होगा पर चालू

अनूपपुर। रेल मंडल जबलपुर के सागर मार्ग पर अंतिम स्टेशन मालखेड़ी से करोड स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य नवंबर माह के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ होने की स्थिति में रेल प्रशासन ने लगभग 24 यात्री गाड़ियों का परिचालन निरस्त किया है। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं। उक्त दोहरीकरण कार्य के हो जाने से इस रेल खंड में ट्रेनों का परिचालन सुगमता से हो सकेगा। वही अनूपपुर से गुजरने वाली भोपाल बिलासपुर सहित कई साप्ताहिक ट्रेनें हैं जिनका परिचालन बंद किया जा रहा है। रेल अधिकारियों के अनुसार मालखेड़ी से गुना रेलखंड पर रेल प्रशासन द्वारा आगामी 11 नवंबर से 18 नवंबर की अवधि के बीच में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण हेतु नान इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। बिलासपुर से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 को 9 नवंबर से 17 नवंबर तक निरस्त किया गया है। इस मार्ग से गुजरने वाली विभिन्न साप्ताहिक ट्रेन जिसमें उदयपुर शालीमार, रीवा उदयपुर, दुर्ग अजमेर, संतरागाछी दुर्ग, निजामुद्दीन दुर्ग, जम्मू तवी दुर्ग ट्रेन को भी रेलवे द्वारा उनके परिचालन के दिनों में निरस्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...