https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 12 नवंबर 2022

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर बयान को लेकर भाजपा अनूपपुर ने बंगाल के मंत्री अखिल गिरि का जलाया पुतला

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से माफी मांगने व टीएमसी प्रमुख से आदिवासियों की भावनाओं को आहत करने का लगाया आरोप
अनूपपुर। पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में विवादित बयान देकर चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे हैं। राष्ट्रपति के विरुद्ध आपत्ति जनक बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला अनूपपुर ने शनिवार को भाजपा कार्यालय के सामने अखिल गिरी का पुतला दहन कर, ममता सरकार से अतिशीघ्र बर्खास्त करने की मांग की हैं। हालांकि, उनके बयान से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद गिरि ने माफी मांग ली है। वायरल हुए 17 सेकंड के एक वीडियो में गिरि "राष्ट्रपति के रूप" के बारे में टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे हैं। राज्य के सुधार गृह मंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता गिरि को शुक्रवार देर शाम नंदीग्राम के एक गांव में एक रैली में कहते सुना गया कि, "उन्होंने (भाजपा ने) कहा कि मैं अच्छा नहीं दिखता हूं। हम किसी को उसके रूप से नहीं आंकते। हम (भारत के) राष्ट्रपति के पद का सम्मान करते हैं। लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?" इस बयान के बाद देश भर में भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ प्रर्दशन करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी से बर्खास्त करने की मांग की हैं। भाजपा जिला महामंत्री जितेन्द्री सोनी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ टीएमसी नेता अखिल गिरी द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से माफी मांगने के साथ ही टीएमसी प्रमुख से आदिवासियों की भावनाओं को आहत करने के लिए मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की हैं। उन्होंएने ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और उनके मंत्रिमंडल के एक मंत्री ने हमारे आदिवासी राष्ट्रपति पर इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी की है. मंत्री की टिप्पणी कड़ी निंदनीय हैं।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...