बुधवार, 23 नवंबर 2022
नपाधिकारी के साथ पीआईसी की बैठक में हुई अभद्रता पर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, ज्ञापन सौंप दोनो पार्षदो पर कार्यवाही की मांग
महिला अधिकारी के साथ पार्षदों की अभद्रता को अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष ने बताया अशोभनीय
हेंमत को पुनः कार्य में रखे वापस, नही तो दूंगी धरना - मुन्नी बाई पार्षद
अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर में प्रेसीडेंट इन कांउसिल की बैठक में अन्य व्यक्ति की ओर से विधिक कार्यवाही में परिषद के विरूद् कार्य करने एवं अशोभनीय आचरण पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर ज्योति सिंह ने 22 नवम्बर सोमवार को वार्ड 9 के पार्षद प्रवीण सिंह एवं वार्ड 11 के पार्षद अनिल पटेल को पार्षद पद से आयोग्य किये जाने का पत्र कलेक्टर को प्रेषित किया। वहीं 23 नवम्बर बुधवार को नपा के सफाई कर्मचारियों द्वारा सीएमओं ज्योति सिंह के साथ हुई अभद्रता का विरोध करते हुये दोनो पार्षदों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सफाई प्रभारी (दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी) हेमंत गौतम के नेतृत्व में नपा के सफाई कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का ज्ञापन नपाध्यक्ष अंजूलिका सिंह व उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी को सौंपा और एक सप्ताह के अंदर दोनो पार्षदों के खिलाफ कार्यवाही नही होने पर अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर जाने की बात कही गई।
यह है मामला
नपा अनूपपुर में 22 नवम्बर को प्रेसीडेन्ट इन काउन्सिल की बैठक में पूर्व से निर्धारित एजेण्डा नियत था, जिसकी सूचना प्रेसीडेन्ट इन काउन्सिल के सदस्यों को दी गई थी। बैठक प्रारंभ होते ही वार्ड 11 के पार्षद प्रवीण सिंह एवं वार्ड 9 के पार्षद अनिल पटेल आ पहुंचे और अतिरिक्त एजेण्डा सहायक लेखाधिकारी को निलंबित करने एवं कर्मचारियों के प्रभार में फेरबदल करने तथा सहायक राजस्व निरीक्षक गजाला परवीन जिन्हें अनाधिकृत व्यक्ति राजबलि साहू से राजस्व का कार्य कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों से राशि लेने, अवैध भवन निर्माण में सम्पत्तिकर की राशि ज्यादा लेकर कम राशि की रसीद काटने, राजनीतिक गतिविधियों में संलग्न रहने तथा भवन निर्माण में अवैध रूप से मनमाने हेतु राशि लेने के आरोप में निलंबित किया गया था, जिसका दोनो पार्षदों द्वारा पक्ष लेकर अपशब्दो का प्रयोग करने तथा टेबल ठोक कर विरोध करने लगे। जहां सीएमओं ने दोनो ही पार्षदों पर अभद्रता पूर्वक अशोभनीय आचरण प्रदर्शित करने का आरोप लगाया गया। इसी प्रकार हेमन्त गौतम सफाई प्रभारी (दैनिक वेतन) के विरूद्ध बिना आरोप के सेवा समाप्त हेतु लड़ाई झगड़ा करने लगे, जिसके कारण सीएमओं बैठक को बीच में ही छोड़कर चली गई और कार्यालयीन कार्य में बाधा डालने एवं परिषद विरूद्ध कार्य करने तथा अशोभनीय आचरण के कारण पार्षद वार्ड क्रमांक 11 प्रवीण सिंह एवं पार्षद वार्ड 9 अनिल पटेल के विरूद्ध म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41 (02) के तहत् पार्षद पद से अयोग्य करते हुये वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई है।
पीआईसी की बैठक में पार्षदो के व्यवहार उचित नही - नपाध्यक्ष
नपाध्यक्ष अंजुलिका शैलेन्द्र सिंह इस मामले मामले में हा कि मुझे सफाई कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया है, पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही पीआईसी की बैठक में पार्षदों का व्यवहार को उचित नहीं था, पार्षदों को सिर्फ अपनी बातें रखनी चाहियें थी। पीआईसी बैठक में इस तरह की असामान्य परिस्थितियां निर्मित नहीं होनी चाहिए।
महिला अधिकारी के साथ अभद्रता उचित नही - नपा उपाध्यक्ष
मुझे कर्मचारियों ने आवेदन दिया है मैने अभी दोनो पक्ष की बात नही सुनी है। मुझे नपाधिकारी के साथ की गई अभद्रता की शिकायत नपा के सफाई कर्मचारियों द्वारा अपना आवेदन दिया, मेरे बात दोनो पक्षों से नही हुई है। आवेदन में सीएमओं मैडम महिला है उनके खिलाफ की गई अभद्रता बर्दास्त नही की जायेगी। इसके साथ ही पार्षदों के व्यवहार पर टिप्पणी करते हुए कहा आए दिन कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की जाती है। वह पहली बार पार्षद एवं उपाध्यक्ष बनी उन्हें पता नहीं था कि पीआईसी की बैठक में मैं नहीं बैठ सकती। मेरे साथ भी पूर्व में वार्ड 11 के पार्षद ने अभद्र व्यवहार किया था, उन्होंने इस बात की निंदा की। महिला अधिकारी के साथ अभद्रता उचित नहीं है यह शोभनीय कार्य नहीं है।
जनप्रतिनिधियों व नपाधिकारी में सामंजस्य से होगा विकास - पार्षद डॉ. प्रवीण त्रिपाठी
नगर पालिका वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद डॉ. प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि नपा चुनाव में जनता ने नगर के प्रत्येक वार्डो से अपने अपने जनप्रतिनिधियों को चुना है, जिससे नगर का विकास हो सके। लेकिन इन दिनों नगर पालिका में नपा के अधिकारियों कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों में ही समांजस्य बन पा रहा है। जिसके कारण वार्डो में बढ़ती समस्याओं का खमियाजा नगर की जनता को उठाना पड़ रहा है। उन्होने कहां कि प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक मे सामान्य सी बात को लेकर नगर पालिका परिसर में हंगामा का मुख्य कारण मुख्य नपाधिकारी और जनप्रतिनिधियों बीच समांजस्य स्थापित नही हो पाना है। जिसका खमिया शहर की जनता को उठाना पड़ रहा हैं। शहर का विकास बुरी तरह से प्रभावित होगा। पार्षदो अपनी समस्याओं को शालीनता से अवगत कराकर अपनी समस्याओं को नपाधिकारियों के पास रख उनका निराकरण नियमानुसार कराया जा सकता है। व्यगतिगत हितों और अहम से दूर हो कर नगर के विकास की ओर ध्यान देते उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना ही जनप्रतिनिधि का पहला फर्ज है।
हेंमत को पुनः कार्य में रखे वापस, नही तो मै स्वयं दूंगी धरना - पार्षद मुन्नी बाई
पूरे मामले में वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद मुन्नीबाई कोल ने मुख्य नपाधिकारी के नाम पत्र लिखते हुये स्वच्छता प्रभारी हेमंत गौतम को वापस नौकरी से बहाल किये जाने का आवेदन दिया गया। जिसमें उन्होने बताया कि 22 नवम्बर को प्रेसीडेन्ट इन काउन्सिल की बैठक में मुझे अंधेरे में रखकर हेमंत गौतम के खिलाफ कार्यवाही की गई जो की बिल्कुल गलत है। हेमंत गौतम अपना कार्य पूरी लगन से करते है मै खुद स्वच्छता विभाग की सभापति हॅूं मुझे अंधेरे में रखकर मुझसे हस्ताक्षर कराये गये है। जिस पर हेमंत गौतम को पुनः कार्य में वापस रखे अन्यथा मै स्वयं अपने समर्थको के साथ धरना दूंगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें