https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 30 नवंबर 2022

नवागत पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार ने सम्हाली अनूपपुर की कमान

यातायात व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ करने दिए निर्देश अनूपपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। पुलिस कप्तान विहिन अनूपपुर जिले में 22 दिनों से खाली पुलिस अधीक्षक का पद गुरूवार की दोपहर नवागत पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार (भा.पु.से.) ने पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर का प्रभार दिया। गृह विभाग द्वारा 26 नवंबर को जारी ने आदेश में खरगोन जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार को अनूपपुर पुलिस अधिक्षक बनाया गया। जिसके बाद 30 नवंबर को पदभार ग्रहण किया। नवागत पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार इसके पूर्व एसडीओपी हरदा, मण्डलेश्वर, शाजापुर, बालाघाट, अति0पुलिस अधीक्षक रेल, अति0पुलिस अधीक्षक नीमच, सहायक पुलिस महानिरीक्षक सी.आई.डी. भोपाल के पद पर रहें। पदभार ग्रहण करने के पूर्व अति0पुलिस अधीक्षक खरगौन के पद पर पदस्थ रहें। नवागत पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण के दौरान एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, रक्षित निरीक्षक अनूपपुर, थाना प्रभारी कोतवाली, यातायात प्रभारी उपस्थित रहें। पुलिस अधीक्षक पदभार ग्रहण के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं का भ्रमण कर अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर कार्य कर रहें शाखा के कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान नवागत पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों के साथ शालीनता के साथ व्यवहार करने, त्वरित एफआईआर कर कार्यवाही करने, कानून व्यवस्था के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने, पुलिस बल के आचरण एवं व्यवहार में अनुशासन रखने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंथने जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार कार्यावाही करने एवं यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के संबंध में निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शीघ्र ही समस्त थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अपराध की समीक्षा की बात कहीं। ज्ञात हो कि विवादो में रहने पर 8 नवंबर को पुलिस अधिक्षक अखिल पटेल को हटा का पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ करते हुए एआईजी बनाया गया हैं। बताया गया कि प्रशासनिक स्तर पर तालमेल नहीं होने के कारण कई बार टकराव की स्थिति हुई। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...