https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

इंदिरा गांधी बाल उद्यान का नाम यथावत रखने कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर वार्ड क्रमांक 2 में इंदिरा गांधी बाल उद्यान का नाम यथावत रखे जाने हेतु कांग्रेस ने 3 नवम्बर को कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया हैं कि नपा अनूपपुर में नपा परिषद द्वारा वार्ड क्रमांक 2 में बीएसएलएल कार्यालय के बगल से पार्क का निर्माण कराया गया था। पार्क के नामकरण के लिये नगर पालिका अनूपपुर की बैठक 8 अगस्त 2019 प्रस्ताव क्रमांक 20 संकल्प क्रमांक 51 में सर्व सर्वसम्मति से प्रस्ताव इंदिरा गांधी बाल उद्यान पारित किया गया था। लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग अनूपपुर द्वारा अनुचित रूप से नगर पालिका में हस्तक्षेप करते हुए उद्यान का नाम बदलने की चेष्टा की गई है, जिसका कांग्रेसजनों ने विरोध किया। ज्ञापन में कलेक्टर से अनुरोध किया है कि नगर पालिका के कार्यक्षेत्र में महिला बाल विकास विभाग का हस्ताक्षेप को तत्काल प्रभाव से रोका जाए एवं इंदिरा गांधी बाल उद्यान का नाम यथावत रखा जाए अन्यथा जिला प्रशासन के मनमानी रवैये के विरूद्ध व्यापक जन आंदोलन व प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रमेश सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष अनूपपुर राम खेलावन राठौर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष जिवेद्र सिंह, कमलनाथ फोरम के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे, पूर्व जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, श्रम प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूरा यादव, पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी, गुड्डा सोनी, रामसुंदर शर्मा, नजीर भाई, जाकिर भाई आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहें। ज्ञात हो कि बुधवार को प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने लाडली लक्ष्मी वाटिका के लोकार्पण किया था जिसके बाद कांग्रेस पार्क का नाम बदलने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...