https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 28 नवंबर 2022

इंगाराजविवि में बिना परमीशन छात्रावास में घुसने पर छात्रों ने किया बवाल, छात्रों ने पुलिसवालों को बनाया बंधक माफीनामे के बाद छोड़ा

अनूपपुर। अमरकंटक पुलिस जांच के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के गुरु गोविंद बालक छात्रावास पहुंची तो पुलिस को देख बेकाबू होते हुए पुलिस को ही बंधक बना लिया। पुलिस अपना बचाव करते हुए माफीनामा लिखते हुए पढ़ना पड़ेगा। जिसमे लिखा कि बिना परमिशन विश्वविद्यालय में आने पर माफीनामा उसके बाद छात्रों ने पुलिस वालों को छोड़ा। जानकारी अनुसार इंगाराजविवि के गुरु गोविंद बालक छात्रावास में रहने वाले छात्र ने मारपीट की शिकायत अमरकंटक थाने में की थी। अमरकंटक पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506 बी के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस रविवार की शाम घटनास्थल पहुंच कर छात्र से पूछताछ करने के लिए विश्वविद्यालय के छात्रावास पहुंची थी। छात्रावास के छात्रों ने पुलिस को देखा तो घेर लिया। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुमति के आने पर पुलिस से बहस होने लगी। जिसके बाद छात्रों के दबाव में आकर पुलिस दल के साथ आए सब इंस्पेक्टर बीएल गौलिया ने इसे अपनी भूल मानते हुए उन्होंने उपस्थित छात्रों से लिखित माफी मांगी। इस बात का आश्वासन भी दिया कि भविष्य में विश्वविद्यालय प्रबंधन से अनुमति लेकर ही आएंगे। पुलिस के माफीनामा के बाद ही गेट खोल कर बाहर जाने दिया। सब इंस्पेक्टर ने परिपक्वता से सुलझाया मामला छात्रों का दबाव इतना अधिक था कि अमरकंटक पुलिस बिना मामले की जांच किए ही लौट गई। वीडियो में अमरकंटक थाने के सब इंस्पेक्टर बीएल गौरिया लिखित माफीनामा पढ़कर छात्रों को सुना रहे हैं। इस दौरान छात्र शोर मचाकर और ताली बजाते हुए अपनी जीत की खुशी मना रहे हैं। सब इंस्पेक्टर ने माफीनामा पढ़कर मामले को परिपक्वता से सुलझा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...