https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 21 नवंबर 2022

आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर जिपं. सीईओ ने ग्रापं भेजरी के पीसीओ, सचिव को किया निलंबित

रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी अनूपपुर। एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही. 19 नवम्बर को ग्राम पंचायत भेजरी में भ्रमण के दौरान पंचायत समन्वयक अधिकारी जवाहर लाल प्रजापति, सचिव महेन्द्र सिंह तथा ग्राम रोजगार सहायक सुनील सिंह गहरवार अनुपस्थित पाए गए। जिस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने सोमवार को म.प्र. सिविल सेवा अधिनियम 1966 के नियम-9 के तहत ग्राम पंचायत भेजरी के पंचायत समन्वयक अधिकारी तथा म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999, भाग-2, नियम-4 के तहत सचिव को निलम्बित व ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जानकारी अनुसार कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही. 19 नवम्बर को ग्राम पंचायत भेजरी में विषेश कैम्प लगाकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए थे। किन्तु 19 नवम्बर को एसडीएम पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत भेजरी में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहें। जिस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने सोमवार को आदेशों-निर्देशों की अवहेलना करने म.प्र. सिविल सेवा अधिनियम 1966 के नियम-9 के तहत ग्राम पंचायत भेजरी के पंचायत समन्वयक अधिकारी प्रजापति तथा म.प्र. पंचायत सेवा (अनुषासन तथा अपील) नियम 1999, भाग-2, नियम-4 के तहत सचिव को निलम्बित व ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। साथ ही जिला पंचायत शासन द्वारा संचालित सभी कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 69 (1) के तहत ग्राम पंचायत लालपुर पूर्व के सचिव मुकेष चन्द्रवंषी को अपने कार्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत भेजरी का सचिवीय अधिकार अग्रिम आदेश तक अस्थायी रूप से सौंपा है। उन्होंने आदेश में कहा है कि निलंबन अवधि में पंचायत समन्वयक अधिकारी व सचिव को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...