https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 23 नवंबर 2022

अपडेट: कोतमा विधायक को किनारे कर आगे बढ़ने का राहुल गांधी ने किया इसारा गए, वायरल वीडियो पर विधायक ने बताया विरोधियों और मिडिया की उपज

भाजपा ने कहा राहुल ने किया किनारा,सर्मथको ने बताया अपमान
अनूपपुर। केरल के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश किया। जहां मंच पर राहुल गांधी से प्रदेश कांग्रेस के नेताओं सहित विधायको का परिचय कांग्रेस के प्रदेशाध्येक्ष कमलनाथ करा रहें थे तभी अनूपपुर जिले के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ राहुल गांधी का अभिवादन कर रहे थे,परिचय प्राप्त कर शायद कोतमा विधायक सुनील सराफ साथ में फोटो लेने के लिए कहा तो राहुल गांधी ने को किनारे कर जाने का इसारा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल विडियों पर भाजपा समर्थक युवा मोर्चा कोतमा के मंडल अध्यक्ष अतुल ब्योहार ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए तंज कसा है कि कोतमा विधायक को कमलनाथ और राहुल गांधी ने अनदेखा किया। वहीं विधायक के समर्थकों ने लिखा कि किसी भी पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा अपने विधायकों को अनदेखा करना बहुत गलत हैं। कोतमा कांग्रेस विधायक के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है, हम इसकी घोर निंदा करते हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुए विवाद को लेकर राहुल गांधी ने सुनील सराफ को अनदेखा किया हो। ज्ञात हो कि रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा और सुनील सराफ पर अभद्रता का आरोप लगाया था। महिला की शिकायत पर दोनों विधायकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। वहीं राजनैतिक लोगो का कहना हैं कि राहुल गांधी रेवांचल एक्सप्रेस का मामले को लेकर नाराज हैं इसका असर आगामी विधानसभा सुनाव में देखने को मिलेगा। वहीं कोतमा विधायक राहुल गांधी के साथ यात्रा में होने के कारण कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी हैं।
विरोधियों और मिडिया की उपज-विधायक सुनील सराफ कोतमा विधायक सुनील सराफ ने वायरल विडियों पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह सब विरोधियों और मिडिया की उपज हैं,जैसा कहा जा रहा हैं वह सहीं नहीं हैं। हम 5 विधायक एक साथ रहें मैं मंच पर आ गया और कमलनाथ राहुल गांधी से परिचय कराया, इसके बाद भोपाल विधायक आरिफ मसूद नीचे रह गयें थें जिन्हें मंच पर बुला रहा था तब राहुल गांधी ने बगल में आने का इसारा किया। जबकि में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहा हूं और गुरूवार को सबेरे उन्हीं के साथ चलूगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...