https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 5 नवंबर 2022

नर्मदा पदयात्रा का दूसरा दिन: आंगनवाड़ी केंद्र में गंदगी देख संभागायुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहां 15 दिवसो में करें सफाई व पुताई

ग्राम दमगढ़ में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर स्वच्छ की दिलाई शपथ अनूपपुर। मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा कर परिक्रमावासियों और नर्मदा किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू होने शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा की तीन दिवसीय परिक्रमा मार्ग पर नर्मदा पदयात्रा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर के साथ के दूसरे दिन 5 नवंबर को प्रातः ग्राम दमगढ़ से प्रारंभ करने के पूर्व माँ नर्मदा नदी के बाल स्वरूप की वेद मंत्रो के साथ पूजा अर्चना की तथा नर्मदा नदी को स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाए रखने हेतु नर्मदा नदी में स्नान करते और कपड़े धोते समय साबुन और सोड़े का उपयोग नही करने की शपथ दिलाई और ग्रामीणों को नर्मदा नदी के किनारे शौच नही करने की समझाईश दी।
संभागायुक्त ने ग्रामीणों को समझाईश देते हुए कहा कि नर्मदा नदी के किनारे शौच करने और नर्मदा के जल में नहाते समय साबुन का उपयोग करने से नर्मदा नदी का जल दूषित होता है। नर्मदा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करें। इस दौरान संभागायुक्त ने ग्रामीणों से के दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच रूबला बाई ने बताया कि गांव में विद्युत व्यवस्था नही है, जिस पर संभागायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फर्रीसेमर और दमगढ़ तक विद्युत लाईन पहुंचाने का एस्टीमेट बनाएं और एसडीएम पुष्पराजगढ़ के कार्यालय में सबमिट करें। संभागायुक्त ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके गांव तक विद्युत लाईन पहुंचेंगी। ग्राम दमगढ़ से नर्मदा नदी के तट तक सड़क बनाने और नर्मदा नदी के घाट निर्माण कराने की मांग की, जिस पर आवश्यदक कार्यवाही करने के निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान संभागायुक्त ने रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित सेवा कुटीर शिक्षण संस्था के शिक्षिका से चर्चा के दौरान बताया कि वह यहां बच्चों को शिक्षा दे रही हैं। चर्चा के दौरान कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केन्द्र के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान गांव में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने नशामुक्ति व देशभक्ति के नारे भी लगाए।
आंगनवाड़ी केंद्र में गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार, कहां 15 दिवसो में करें सफाई व पुताई संभागायुक्त राजीव शर्मा ने ग्राम दमगढ़ के बाद ग्राम फर्री सेमर में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुष्पराजगढ़ परियोजना के संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई एवं पुताई आगामी 15 दिवसों में कराएं अन्यथा सख्त कार्यवाही की बात कहीं। उपस्थित सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग अनूपपुर परियोजना अधिकारी पुष्पराजगढ़ एवं कार्यक्रम अधिकारी को भी आंगनबाड़ी केंद्रों की खराब स्थिति के कारण कड़ी फटकार लगाते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति में सुधार नहीं होने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। संभागायुक्त आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों की तौल कराई तथा कम वजन के बच्चों को एनआरसी केंद्र में भेजने के निर्देश आंगनवाड़ी केंद्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कार्यकर्ता को देते हुए कहा कि बच्चों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें बच्चों के अभिभावकों को समझाइस दें कि बच्चों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। संभागायुक्त ने आंगनवाड़ी केंद्र फर्रीसेमर मे तौल मशीन एवं ऊंचाई नापने की मशीन में जंग लगने पर नाराजगी व्यक्त की तथा आंगनवाड़ी केंद्र पर उपलब्ध उपकरणों का बेहतर तरीके से रखरखाव करें। आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार एवं संदर्भ सेवा इस समय पर उपलब्ध कराये। संभागायुक्त राजीव शर्मा ने आंगनवाड़ी केंद्र निरीक्षण के दौरान बच्चों को मिठाईयां भी वितरित की। ज्ञात हो कि संभागायुक्त 4 नवबंर को अमरकंटक के माई की बगिया में माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर नर्मदा नदी के किनारे बसे गावों की पदयात्रा प्रारंभ शुरू किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...