https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

रोक हटते ही नदी की धार रोक आवागमन के लिए बनाया रैंप, भारी मशीनों से कर रहे रेत उत्खनन

अनूपपुर। जिले के कोतमा जनपद के ग्राम चंगेरी में केवई नदी स्थित रेत खदान पर नदी के स्वरूप को परिवर्तित करते हुए ठेकेदार द्वारा मनमाना रेत उत्खनन किया जा रहा है। इस मामले पर स्थानीय प्रशासन के साथ ही खनिज विभाग ठेकेदार की मनमानी के आगे चुप्पी साधे हुए है। ठेकेदार ने केवई नदी की धार को रोकते हुए नदी के मध्य तक वाहनों की आवाजाही के लिए रैंप का निर्माण नदी के भीतर किया है। जिसके कारण नदी का बहाव पूरी तरह से बंद हो गया है। बीते 1 सप्ताह से इसी तरह से ठेकेदार की मनमानी रेत खदान में जारी है। जिसके कारण नदी की जलधारा के स्वरूप में परिवर्तन होने के कारण नदी का बहाव इससे प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही नदी पर आश्रित मवेशियों सहित आमजन का निस्तार भी प्रभावित हो रहा है। रेत ठेकेदार द्वारा नदी के एक किनारे से रेत उत्खनन करने की बजाय नदी के मध्य में मशीन लगाकर उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। केवई नदी अब किसी नाले की तरह एक किनारे से बह रही है। ठेकेदार के द्वारा ज्यादा मात्रा में रेत उत्खनन की चाहत रखने की वजह से नदी के स्वरूप में छेड़छाड़ करते हुए पानी के बहाव को एक तरफ करते हुए अत्यधिक मात्रा में रेत निकाली जा रही है। उत्खनन से गहरे हुए घाट, डूबने का बना रहता है खतरा अनूपपुर में सोन नदी पर स्थित रेत खदान घाट में डूबने से हुई मौत के बाद प्रशासन ने रेत खदान के समीप बैरीकेडिंग करने तथा सुरक्षा को देखते हुए आवश्यक सूचना बोर्ड लगाए जाने के निर्देश पूर्व में दिए थे। लेकिन यहां पर ठेकेदार द्वारा न तो रेत खदान सीमा स्थल की बैरीकेडिंग कराई गई है और न ही स्नान सहित अन्य कार्यों के लिए पहुंचने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए आवश्यक सूचना बोर्ड नदी की गहराई को देखते हुए लगाया गया है। जिसके कारण उक्त स्थल पर एक दिन पूर्व लापता हुए 11 वर्षीय बालक का शव नदी में पाया गया था। वहीं खनन पर लगा प्रतिबंध हटते ही केजी डेवलपर्स ने सोन नद में उतारी मशीनें, शासन को रायल्टी का पैसा जमा नहीं कराने को लेकर प्रतिबंध की मार झेल रही जिले की रेत ठेका कंपनी के.जी. डेवलपर्स ने खनन की छूट मिलते ही एक बार फिर प्रकृति, नदियों के स्वरूप तथा रेत के खनन को लेकर बने शासन के नियमों को तोडऩा शुरू कर दिया है। तस्वीर सामने आई है सोन नद के सिद्ध बाबा घाट की, जिसमें मशीनों के जरिये पानी के अंदर से रेत निकालते साफ नजर आ रहा है। जबकि नदियों से रेत खनन को लेकर प्रदेश सरकार का स्पष्ट नियम है कि नदी में पानी है तो पानी के अंदर से रेत नहीं निकाली जाएगी। ठेकेदार नदी किनारे तट पर जमा रेत ही निकाल सकता है। लेकिन सरकार के इस नियम का यहा पालन होता नजर नहीं आया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...