https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 19 नवंबर 2022

ऑनलाइन डिलीवरी को जा रहीं 400 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप व वाहन जप्त

मोबाइल नंबर के आधार पर बनाया गया आरोपी,जांच जारी
अनूपपुर। कोतमा पुलिस ने शुक्रवार को लखनऊ एवं शहडोल से ऑनलाइन कोतमा में डिलीवरी की जा रहीं 400 शीशी कीमत 60 हजार रुपयें की अवैध ऑनरेक्स कफ सिरप एवं वाहन को जप्त किया हैं। थाना प्रभारी कोतमा अजय बैगा ने शनिवार को बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत 18 नवंबर की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध कफ सिरप कोरेक्स की बड़ी खेप बिक्री हेतु आने वाली है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्यवाई के दौरान मालवाहक पार्सल वाहन क्रमांक MP65GA2331 से 4 पेटी में 400 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप कीमत ₹60,000 जप्त कर थाना कोतमा में धारा 8B, 21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक रूप से जिस व्यक्ति के पास अवैध कोरेक्स की डिलीवरी की जा रही थी, उसके मोबाइल नंबर के आधार पर उसे आरोपी बनाया गया है। अपराध के अनुसंधान के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि उक्त अवैध मादक पदार्थ लखनऊ एवं शहडोल से ऑनलाइन डिलीवरी हेतु कोता लाया गया था, विवेचना जारी है। पुलिस ने पार्सल वाहन क्रमांक MP65GA2331 को को द्वारा जप्त किया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा सहित सउनि. सुरेश अहिरवार, आर.जितेंद्र मंडलोई, आरक्षक भानुप्रताप, सायबर सेल के पंकज मिश्रा,आर0 राजेन्द्र केवट शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...