https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 20 नवंबर 2022

घर का कार्य कर रही महिला की चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व हुई मौत

अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत केकरिया गांव की एक 40 वर्षीय महिला की गत रात्रि घर पर काम करते समय अचानक जमीन पर गिरने से जिला चिकित्सालय लाने के पूर्व मौत हो गई। पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ कर दी हैं। जानकारी अनुसार अमरकंटक थाना अंतर्गत केकरिया गांव निवासी लालदास पानिका की 40 वर्षीय पत्नी बबली बाई रविवार की रात घर के घरेलू कार्य कर रही थी तभी अचानक चक्कर आने, मुंह से सफेद झाग निकलने पर बेहोश हो गई, परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा परीक्षण के बाद बताया कि पहुंचने के पूर्व ही मौत हो गई। जिला अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की सुबह मृतिका के परिजनों के समक्ष पंचनामा कर शव परीक्षण कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...