https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

अमरकंटक वनपरिक्षेत्र में मृत मिला चीतल, जांच में जुटा वन विभाग


अनूपपुर। अमरकंटक वनपरिक्षेत्र के काली मंदिर स्थित कपिला नाला के किनारे 20 जुलाई की दोपहर एक तीन वर्षीय चीतल का शव पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने वनविभाग अमले को दी। मौके पर पहुंचे वनपरिक्षेत्र अधिकारी मिथुन सिसोदिया सहित अन्य कर्मचारियों ने शव की जांच पड़ताल की। जिसमें चीतल के गले में जीआई तार का फंदा कसा हुआ पाया गया। इस घटना में वनविभाग ने चीतल के शिकार किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए जांच पड़ताल आरम्भ की है।

बताया जाता है कि दोपहर कुछ ग्रामीण कपिला नाला के पास से गुजरे, जहां चीतल को मृतावस्था में पाया। इसकी सूचना 100 डायल वाहन पुलिस को देते हुए वनविभाग को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने चीतल को मृत पाया।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि इस संम्बध ग्रमीणों से पूछतांछ की जा रहीं हैं। जांच के बाद ही जानकारी मिलेगीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...