https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 24 जुलाई 2021

दो दिनों से लगतार हो रहीं बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, कई मोहल्ले बने तलाब चली नाव


अनूपपुर। जिले में दो दिनों से लगातार हो रही दिन-रात की बारिश में जिला मुख्यालय अनूपपुर पानी पानी हो गया। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। जिसमें पानी घरों में घुस गया। वहीं मार्ग नहीं मिलने पर बारिश के पानी ने सडक़ों को लांघकर अपना आगे का रास्ता बनाया। कुछ क्षेत्रों में पानी के जमाव के कारण यातायात बाधित हो गया है। लेकिन इस दौरान जलभराव की स्थिति से निपटने नगर पालिका अमला जेेसेबी मशीन सहित पहुंच कर तलाब बने मोहल्लों से पानी निकासी का प्रयास करते नजर आया। बारिश शनिवार को भी अनवरत जारी हैं।

बताया जाता है कि अनूपपुर-चचाई मुख्य मार्ग के चंदासटोला बीएसएनएल कार्यालय के समीप भू-अभिलेख कॉलोनी में तीन वर्षो से बारिश के सीजन में पानी का जमाव हो रहा है, जहां शनिवार को भी लगभग 5 फीट मोटा पानी भर गया। जिसके कारण राजस्व विभाग कर्मचारियों के लिए बनाए गए शासकीय क्वार्टर में एक से दो फीट पानी अंदर भर आया है। पानी के कारण घरों में हजारों का सामान बर्बाद हो गया है। इससे लगे वार्ड क्रमांक 2 में चंदास नदी किनारे बने गरीबों के झुग्गी झोपड़ी एवं सफाई कर्मचारियों का मोहल्ला भी पानी से प्रभावित हुआ है। वार्ड क्रमांक 9, 2, 13 सहित अन्य वार्ड जल जमाव से पूरी तरह प्रभावित हुए हैं। वार्ड क्रमांक 9 में पानी निकासी नहीं होने के कारण वार्ड का हिस्सा तालाब सा नजर आ रहा है।


जिले में 45.5 मिमी औसत वर्षा

अधीक्षक- भूअभिलेख शाखा अधिकारी एसएस मिश्रा ने बताया कि शनिवार को हुई बारिश में अनूपपुर में 9.5 मिमी, कोतमा 28.0 मिमी, जैतहरी 59.2 मिमी, पुष्पराजगढ़ 48.0 मिमी, अमरकंटक 91.8 मिमी, बिजुरी 29.0 मिमी, वेंकटनगर 33.0 मिमी, बेनीबारी 65.0 मिमी सहित कुल वर्षा 363.5 मिमी दर्ज की गई है। जिले में पिछले 24 घंटे में लगभग 45.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। वहीं 1 जून से अबतक कुल 430.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 432.1 मिमी दर्ज की गई थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...