https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 3 जुलाई 2021

विरोध के बीच हटाई गई मांस दुकानें,उपलब्ध स्थान पर लगाये जाने के निर्देश


व्यवसाईयों द्वारा सडक़ पर अतिक्रमण किया गया चालान

अनूपपुर। सब्जीमंडी परिसर से मांस की दुकानों के संचालन व नगरवासियों की आपत्ति के बाद नपा द्वारा लगातार नोटिस जारी कर मीट दुकाने हटाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद मीट व्यवसाईयों द्वारा मीट की दुकान न हटाने पर & जुलाई की दोपहर बाद एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, सीएमओं हरिओंम वर्मा, कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो ने दलबल सहित  सब्जीमंडी में संचालित मीट की दुकानों को हटवाया गया।

जानकारी के अनुसार नपा द्वारा मांस व्यवसाईयों को लगातार नोटिस जारी मांस दुकानों को वार्ड क्रमांक 2 में बनाए गए मीट मार्केट में लगाए जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन मांस व्यवसाईयों द्वारा सब्जीमंडी में जबरन अवैध तरीके से घरों के सामने अतिक्रमण कर दुकानें खोले जाने पर संयुक्त टीम ने सक्ती दिखाते हुए उसके समानों को जब्त किया।

मीट मार्केट में लगेगी दुकानें


सीएमओं हरिओंम वर्मा ने सब्जीमंडी से मीट दुकान को हटवाते हुए मीट दुकान वार्ड क्रमांक 2 में स्थित मीट मार्केट में ही लगाए जाने के निर्देश दिए गए। जिस पर कई मांस व्यवसाईयों ने आपत्ति जताई है कि कुछ व्यवसाई अतिक्रमण की कार्यवाही के बाद प्रशासन के जाते ही तत्काल सब्जीमंडी स्थित अपने घर व सडक़ में मीट का व्यवसाय प्रारंभ कर देते है। जिसके कारण कई ग्राहक मीट मार्केट जाना पसंद नही करते है। जिस पर सीएमओं ने सब्जीमंडी में घर व सडक़ पर खुलेआम मीट दुकान की बिक्री पर रोक जाने तथा मानने वाले व्यवसाईयों पर के साथ सक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा गया

मीट दुकानो को हटाने के बाद प्रशासन ने सब्जी के थोक विक्रेता द्वारा अपनी दुकान के बाहर नाली व सडक़ के ऊपर अस्थाई रूप से लोहे का शेड बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिस पर प्रशासन ने शेड को तोडक़र अतिक्रमणकारियों से खाली कराई। साथ ही मंडी परिसर की जगह सडक़ व नाली पर ही सब्जी की दुकान लगाने वाले सब्जी व्यपारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है।


सब्जीमंडी में अतिक्रमण के कारण बदहाल यातायात व्यवस्था को देखते हुए नपा प्रशासन द्वारा सक्ती दिखाते हुए सडक़ के किनारे व नालियों पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखे गए हाथ ठेला, गुमटिया व अन्य समानों को नपा द्वारा जब्त किया गया। इस दौरान संयुक्त टीम ने सब्जीमंडी, पुराना पोस्ट ऑफिस रोड से लेकर थाना तिराहा तक सभी दुकानदारों को दुकान के बाहर समान फैलाकर नही रखने के निर्देश दिए गए।

मास्क नही लगाने वाले व्यापारियों सहित लोगो का कटा चलान

एक तरफ मीट दुकानों को हटाने की कार्यवाही की जा रही थी,वहीं दूसरी तरफ बिना मास्क लगाए दुकानों का संचालन कर रहे व्यापारियों साथ लोगो को चालान काटे गए। जिसमें कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो ने लगभग 45 लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 4500 रूपए वसूल किए गए। इसके पूर्व 2 जुलाई को इंदिरा तिराहे में एसडीएम,तहसीलदार एवं कोतवाली प्रभारी ने बिना मास्क के घूम रहे 35 लोगो के खिलाफ चलानी कार्यवाही करते हुए 3500 रूपए समन शुल्क वसूल किया गया था।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...